सोफिया हयात इन दिनों एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं। जी हां, इस बार वह सोशल मीडिया पर अपने टैटू को लेकर ट्रोल हो रही हैं। सोफिया ने अपने पैरों पर स्वास्तिक का टैटू बनवाया है, जिसके बाद से लोगों ने उनके प्रति नाराजगी व्यक्त की है।
सोफिया ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसके बाद से वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। अभिनेत्री से नन बन चुकी सोफिया की इस हरकत को लोगों ने बेहद बेतुका और शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना किसी के धर्म का अपमान करने जैसा है। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग काफी भड़क चुके हैं। यहां तक की उन्होंने इसके लिए सोफिया को पुलिस में शिकायत की भी धमकी दे डाली है।
ये भी पढ़ें: अनुष्का से रनवीर तक, इन बॉलीवुड हस्तियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
सोफिया ने अपनी इस तस्वीर को लेकर सफाई भी दी है। उन्होंने लिखा है, 'ओके, मेरी आखिरी फोटो मेरे तलवे पर टैटू वाली है। एक पवित्र स्वास्तिक। भगवान बुद्ध के पैर पर पाया गया था। धार्मिक, सनातन, अपना अस्तित्व। यहूदियों का सितारा। इस्लाम का चांद, लौकिक अभिव्य, सूर्य, हिन्दू स्वास्तिक, प्राचीन क्रिस्चन क्रॉस...बुद्धिस्ट...तिब्बतन... इसमें सब कुछ शामिल है... ब्रह्मांड की ताकत जिस तरह मेरे पैरों पर हैं, वैसे ही तुम्हारे भी पैरों पर हैं... जगिए...हम एक हैं।'
उन्होंने आगे लिखा है, यह सिर्फ एक प्रतीक के रूप में है।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के साथ अनबन की खबरों पर शाहिद कपूर ने दिया जवाब
Source : News Nation Bureau