Advertisment

तैमूर की मम्मी करीना कपूर 1 महीने में ऐसे हुईं स्लिम-ट्रिम, देखें तस्वीरें

प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़े वजन को करीना ने कम करने की ठान ली है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
तैमूर की मम्मी करीना कपूर 1 महीने में ऐसे हुईं स्लिम-ट्रिम, देखें तस्वीरें

करीना कपूर खान (फाइल फोटो)

Advertisment

इन दिनों तैमूर की यम्मी मम्मी करीना कपूर खान अपनी फिटनेस को लेकर बेहद ध्यान दे रही हैं। कुछ दिनों पहले ही उनकी सैलून से बाहर निकलते हुए फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही थीं।

हाल ही में बॉलीवुड की बेबो की योगा क्लास से बाहर निकलते हुए फोटो वायरल हो रही है। तस्वीर को देखने से साफ पता चल रहा है कि करीना योगा करके बाहर निकली हैं। उनके हाथ में पानी की बोतल भी है।

आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़े वजन को करीना कपूर ने कम करने की ठान ली है। इस फोटो में करीना ब्लैक कलर की टी शर्ट और एक लूज लॉवर में दिखाई दीं।

ये भी पढ़ें, लैक्मे फैशन वीक 2017: मां बनने के 45 दिन बाद रैंप पर उतरी करीना कपूर, सुष्मिता सेन का दिखा जलवा

करीना इन दिनों जिस तरह से मेहनत कर रही हैं, उससे तो यही लगता है कि वह जल्द से जल्द अपने आपको फिट बनाना चाहती हैं। कुछ दिन पहले चब्बी चब्बी सी नजर आने वाली दिखने वाली करीना अब एक दम स्लिम-ट्रिम नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें: 'नाम शबाना' के पोस्टर पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार

 

#kareenakapoor #kareenakapoorkhan #kareenamania #bollywood #bollywoodactress

A photo posted by Kareena Kapoor (@kareenamania) on Feb 4, 2017 at 10:17pm PST

 

#kareenakapoor #kareenakapoorkhan #kareenamania #bollywood #bollywoodactress

A photo posted by Kareena Kapoor (@kareenamania) on Jan 25, 2017 at 1:49pm PST

 

#lakmefashionweek #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #kareenamania #bebo #bollywood #bollywoodactress

A photo posted by Kareena Kapoor (@kareenamania) on Feb 5, 2017 at 6:17am PST

 

#kareenakapoor #kareenakapoorkhan #kareenamania #bollywood #bollywoodactress #malabargoldanddiamonds #jewelry

A photo posted by Kareena Kapoor (@kareenamania) on Jan 2, 2017 at 10:54am PST

करीना जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वे जी जान से जुट गई हैं। इस फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी लीड रोल में हैं।

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor Taimur Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment