
अभिनेता नील नितिन मुकेश (फाइल फोटो)
अभिनेता नील नितिन मुकेश आगामी फिल्म 'दशहरा' में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के किरदार में नजर आएंगे। निर्माताओं ने मंगलार को अपने सोशल नेटवर्किंग पोर्टल पर फिल्म का पहला लुक साझा किया, जिसमें नील रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, 'अधर्मस्य विनाशकारणे पाप न भवति'।
नील ने फिल्म का पहला पोस्टर साक्षा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, 'हमने इस सफर की शुरुआत आज से कुछ सालों पहले की थी. अब हमें सुबह की धूप दिखने लगी है. दशहरा की टीम को ठेर सारी शुभकामनाएं. यहां है फिल्म का पहला पोस्टर. जिसमें में निभा रहा हूं एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का किरदार.'
We started this journey a few years ago. Finally it's seeing the light of day. All the best Team #Dassehra@tinadesai07
@Aparna50507263
@thrillerbadshah
Here is the first look of the film. Where I am playing an encounter specialist. pic.twitter.com/6Rk3TRlMYH— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) September 25, 2018
फिल्म की कहानी अपराध और राजनीति की सच्ची घटना पर आधारित है।
और पढ़ें- नील नितिन मुकेश बने पिता, पत्नी रुक्मिणी ने दिया बेटी को जन्म
'दशहरा' 26 अक्टूबर को रिलीज होगी। बता दें कि नील जल्द ही अपने छोटे भाई नमन की अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. साथ ही वह बाहुबली फेम प्रभास की अगली फिल्म 'साहो' में भी नजर आएंगे.
Source : IANS