Advertisment

'दशहरा' में बदमाशों का एनकाउंटर करते नज़र आएंगे नील नितिन मुकेश

निर्माताओं ने मंगलार को अपने सोशल नेटवर्किंग पोर्टल पर फिल्म का पहला लुक साझा किया, जिसमें नील रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
'दशहरा' में बदमाशों का एनकाउंटर करते नज़र आएंगे नील नितिन मुकेश

अभिनेता नील नितिन मुकेश (फाइल फोटो)

Advertisment

अभिनेता नील नितिन मुकेश आगामी फिल्म 'दशहरा' में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के किरदार में नजर आएंगे। निर्माताओं ने मंगलार को अपने सोशल नेटवर्किंग पोर्टल पर फिल्म का पहला लुक साझा किया, जिसमें नील रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, 'अधर्मस्य विनाशकारणे पाप न भवति'।

नील ने फिल्म का पहला पोस्टर साक्षा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, 'हमने इस सफर की शुरुआत आज से कुछ सालों पहले की थी. अब हमें सुबह की धूप दिखने लगी है. दशहरा की टीम को ठेर सारी शुभकामनाएं. यहां है फिल्म का पहला पोस्टर. जिसमें में निभा रहा हूं एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का किरदार.'

फिल्म की कहानी अपराध और राजनीति की सच्ची घटना पर आधारित है। 

और पढ़ें- नील नितिन मुकेश बने पिता, पत्नी रुक्मिणी ने दिया बेटी को जन्म

'दशहरा' 26 अक्टूबर को रिलीज होगी। बता दें कि नील जल्द ही अपने छोटे भाई नमन की अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. साथ ही वह बाहुबली फेम प्रभास की अगली फिल्म 'साहो' में भी नजर आएंगे.

Source : IANS

dassehra Encounter Specialist Saaho Prabhas neil nitin mukesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment