New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/24/imraan-khan-29.jpg)
imraan khan ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
imraan khan ( Photo Credit : Social Media)
Imran Khan Comeback: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान हम सभी को याद हैं. वहीं इमरान खान जो अपने हैंडसम लुक्स और कयूटनेस के लिए फेमस रहे हैं. आमिर खान के भांजे और शानदार एक्टर इमरान इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. हालांकि, फैंस एक्टर के कमबैक की डिमांड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इमरान खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने 2008 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जाने तू या जाने ना से जुड़ी यादें ताजा कर दी हैं. इस फिल्म ने लोगों के दिलों को छुआ था. इमरान खान की ये डेब्यू फिल्म थी जिसके लिए उन्हें फैंस बेहद प्यार करते हैं. एक इवेंट में इमरान अपनी इसी फिल्म का टाइटल सॉन्ग गुनगुनाते नजर आए.
इमरान खान पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं, जब से उन्होंने फिल्मों में वापसी करने का हिंट दे दिया है. इमरान को आखिरी बार 2015 की फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था. अब, ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही अपने आठ साल ब्रेक को खत्म करके वापसी करेंगे. इस बीच, इमरान हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने जाने तू या जाने ना गाना गाया, जिससे फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं. इंटरनेट पर इमरान का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Imran khan ko live 'Jaane tu yaa jaane na' gaate sunna to mai bhi deserve karti hoon yaaar!!!! pic.twitter.com/V8hIXJivy3
— dhruviii (@dhruviiiparmar) October 23, 2023
इमरान खान लंबे समय के बाद पहली बार मंच पर दिखे. उन्होंने आईएफपी फेस्टिवल सीजन 13 में भाग लिया. इवेंट से इमरान के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. वायरल वीडियो में एक्टर जाने तू या जाने ना गा रहे हैं. फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट से इमरान का स्वागत किया. साथ ही पुरानी यादों को लेकर फैंस ने एक्टर से फिल्मों में वापसी की भी डिमांड की.
इमरान की फिल्म जाने तू...या जाने ना में ये गाना काफी पॉपुलर था. जेनेलिया डिसूजा के किरदार अदिती को प्रपोज करने इमरान ये गाना गाते हैं. फैंस इस वीडियो को शेयर करते हुए इमरान के नये लुक्स की भी तारीफ कर रहे हैं.
इवेंट में इमरान ने अपने कमबैक के बारे में भी बात की और कहा, 'मेरे पास कोई साफ जवाब नहीं है, लेकिन मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं और फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहा हूं, तो उम्मीद है, अगले साल.”
Source : News Nation Bureau