Pushpa 2 Top IMDb 2024 list: साल 2024 के लगभग 7 महीने बीत गए हैं, इस दौरान सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी है. कुछ को गजब का रिस्पॉन्स मिला, तो कुछ मेगा बजट फिल्में पिट गई. इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म हनुमान रही, जो बेहद कम बजट में बनी थी और इसके कॉन्सेप्ट और कहानी ने दर्शकों को दिल जीत लिया. वहीं अब साल का दूसरा हिस्सा शुरू हो गया है और इसकी शुरुआत प्रभास की Kalki 2898 AD के साथ हो चुकी है. इसी बीच Imdb की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) नंबर 1 पर रही है.
पुष्पा 2 ने इन फिल्मों को पछाड़ा
Imdb की मोस्ट एंटीसिपेटेड अपकमिंग इंडियन मूवीज की लिस्ट में पहले नंबर पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की 'पुष्पा 2' है. दूसरे नंबर पर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा', तीसरे पर अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल', चौथे नंबर पर थलपति विजय की 'द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम', सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगूवा' पांचवे नंबर पर है. वहीं इस लिस्ट में छठे नंबर पर अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' है. सातवें नंबर पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’, आठवें नंबर पर चियां विक्रम की ‘तंगलान’, 9वें पर ‘औरों में कहां दम था’ और दसवें नंबर पर श्रद्धा और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' बनी हुई है.
कब रिलीज होगी पुष्पा 2?
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग खत्म ना होने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया. वहीं अब ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फाजिल (Fahadh Faasil) नजर आएंगे. फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया. वहीं इसके गाने भी रिलीज किए गए हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं. वहीं अल्लू अर्जुन का पुष्पा स्टाइल लोगों को दीवाना बना रहा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau