/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/05/ileana-52.jpg)
इलियाना डिक्रूज
अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के कारण इलियाना डिक्रूज अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. जहां वह अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन हाल ही में उनके एक फॉलोवर्स ने उनसे एक अटपटा सवाल पूछ लिया. जिसके बाद इलियाना ने उसकी क्लास लगाते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.
दरअसल, इलियाना ने इंस्टा पर स्टोरी पर Ask Me सेशन शुरू किया. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को मौका दिया कि वह उनसे सवाल पूछे. इस दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा-'आपने अपनी वर्जिनिटी कब खोई?' इसका करारा जवाब देते हुए इलियाना ने लिखा- कि आपको दूसरों के निजी मामले में दखलअंदाजी करना पसंद है? तुम्हारी मां इस बारे में क्या कहेंगी?
बता दें कि इलियाना अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टा पेज पर शेयर करती रहती हैं. जो कि देखते ही देखते वायरल हो जाती है. इलियाना के इंस्टा पर 10.3 मिलियन फॉलोवर्स है.
यह भी पढ़ें: सनी देओल ने दिया अटपटा बयान- सिर्फ बॉडी बना लेने और डांस सीखने से कोई अभिनेता नहीं बनता
View this post on InstagramWhere my pizza at? 🍕 • 📸 @rohanshrestha
A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on
इलियाना और उनके ऑस्ट्रेलियन ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू का रिश्ता बॉलीवुड से छिपा नहीं है. यह जोड़ी अक्सर किसी ना किसी इवेंट में साथ नजर आती रही है. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो इलियाना जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंती में नजर आएंगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो