अवॉर्ड लेते समय स्टेज पर ही फटी इलियाना की ड्रेस, Oops moment का होना पड़ा शिकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D Cruz) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, अवॉर्ड लेते समय उनकी ड्रेस फट गई थी. जिसके चलते उनका ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D Cruz) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, अवॉर्ड लेते समय उनकी ड्रेस फट गई थी. जिसके चलते उनका ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
33

इलियाना की ऐसी वीडियो हो रही वायरल( Photo Credit : @ileana_official Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D Cruz) अपने गज़ब के स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस को उनके गज़ब के लुक की तरह उनका आउटफिट भी बेहतरीन लगता है. हाल ही में उनके आउटफिट से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जिसमें अवॉर्ड लेते समय स्टेज पर उनके साथ एक ऐसा किस्सा हो गया था. जिससे वो सुर्खियों में आ गई थी. दरअसल, उस दौरान अवॉर्ड लेते समय उनकी ड्रेस फट गई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 'छोटे-छोटे पेग' सॉन्ग में नुसरत को ब्रालेट में देख उनके पेरेंट्स का था ऐसा रिएक्शन, कहा- ये क्या ब्रा...

इलियाना (Ileana D Cruz) के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अवॉर्ड लेने स्टेज पर जाती हैं. इसी दौरान अचानक उनकी ड्रेस फट जाती है. जिसके चलते उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो ये कह रहे हैं कि ये सारी चीज़ें एक्ट्रेसेस के लिए आम बात है. वो इसी के चलते सुर्खियों में रहती हैं. 

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी एक्ट्रेस को अपनी ड्रेस के चलते ऐसी स्थिति का शिकार होना पड़ा हो. आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां अदाकाराओं को अपने आउटफिट के चलते शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. 

खैर, बात की जाए एक्ट्रेस (Ileana D Cruz) के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने साल 2006 में ही साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. जिसके बाद साल 2012 में फिल्म 'बर्फी' (Barfi) से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिर वो 'फटा पोस्टर निकला हीरो' (Phata Poster Nikla Hero) में दिखी थी. इसके बाद एक्ट्रेस फिल्म 'मैं तेरा हीरो' (Main Tera Hero), 'हैपी ऐंडिंग' (Happy Ending) और 'मुबारकां' (Mubarakan) में दिखी थी.

Source : News Nation Bureau

#IleanaDCruzLatestPhoto #IleanaDCruzLatestVideo #IleanaDCruzViral #IleanaDCruz #IleanaDCruzViralVideo
Advertisment