/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/18/39-illiana.jpg)
ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू के साथ इलियाना डिक्रूज (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी किसी विवाद में शामिल नहीं होती हैं, लेकिन वह कथित ब्वॉयफ्रेंड के बारे में चर्चा करने से पीछे नहीं हटती हैं।
दरअसल इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के साथ लिप-लॉक कर रही हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं रोहिंग्या, ISI से जुड़े हैं तार: केंद्र
A moment. In a world of madness.
A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on Sep 17, 2017 at 2:29am PDT
बता दें कि इलियाना और उनके ऑस्ट्रेलियन ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू का रिश्ता बॉलीवुड से छिपा नहीं है। यह जोड़ी अक्सर किसी ना किसी इवेंट में साथ नजर आती रही है।
A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on Apr 7, 2017 at 2:19am PDT
इलियाना हाल ही में अजय देवगन के साथ 'बादशाहो' में नजर आई थीं। वह अपनी अपकमिंग मूवी में भी अजय के साथ रोमांस करेंगी। 'रेड' मूवी अगले साल 16 मार्च को रिलीज होगी।
A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on Nov 13, 2016 at 9:40am PST
Shameless. & I refuse to change 🤓
A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on Feb 7, 2017 at 5:21am PST
ये भी पढ़ें: कास्टिंग काउच को लेकर कृति सेनन ने किया ये खुलासा
Source : News Nation Bureau