Ileana D'Cruz Pregnancy: प्रेग्नेंसी में इलियाना को सता रहा है इस बात का डर, जानें अंदर की बात

इलियाना डिक्रूज ने बिना शादी के प्रेग्नेंसी की घोषणा करके सनसनी मचा दी थी. उन्होंने अभी तक बच्चे के पिता को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ileana D Cruz Pregnancy

Ileana D'Cruz Pregnancy( Photo Credit : Social Media)

Ileana D'Cruz Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी के बीच इलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्विट हैं. वो लगातार अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल में इलियाना ने ट्विटर पर अपने फैंस से बातें की. Ask me सेशन में इलिया ने फैंस के सवालों के जवाब देते हुए प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातें बताई. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी में किस बात का डर सता रहा है. 

Advertisment

इलियाना डिक्रूज (Ileana Dcruz) इंस्टाग्राम पर रोजाना अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने सवाल-जवाब से जुड़ा एक सेशन रखा था. इसमें इलियाना ने फैंस के सवालों के जवाब दिए. जब एक फैन ने उनसे प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ने वाले वजन को लेकर भी सवाल किया था. फैन ने एक्ट्रेस से पूछा- कि क्या आपको प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ने की टेंशन हो रही है...?

इस पर इलियाना ने जवाब किया कि शुरुआत में उन्हें इस बात का डर था कि मां बनने पर उनका वजन बढ़ जाएगा लेकिन अब ये डर नहीं है. बल्कि वो अपने शरीर में हो रहे बदलावों से खुश हैं. अधिकतर लोग प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं का वजन बढ़ने पर कमेंट करते हैं लेकिन अब उन्हें बात ये फर्क नहीं पड़ता. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official)

इलियाना ने आगे कहा कि, पिछले कुछ महीने में उनके शरीर में जो बदलाव हुए वो उन्हें किसी जादू की तरह लगते हैं. ये एक अद्भुत और खूबसूरत जर्नी है. वो एक इंसान हैं और उनके अंदर एक नन्ही सी जान पल रही है. इसलिए वजन मायने नहीं रखता है और खुश और स्वस्थ रहें. " एक और फैन ने इलियाना से पूछा कि जब उन्होंने पहली बार अपने बच्चे की दिल की धड़कन सुनी तो कैसा महसूस किया था? इस पर इलियाना ने बताया ये सबसे खूबसूरत पल था जिसे शब्दों में बताना मुश्किल है. वो भावुक हो गई थीं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. 

इलियाना डिक्रूज ने बिना शादी के प्रेग्नेंसी की घोषणा करके सनसनी मचा दी थी. उन्होंने अभी तक बच्चे के पिता को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट कर रखती हैं. किसी को उनके पार्टनर के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जाता है कि इलियाना कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं. 

Source : News Nation Bureau

इलियाना डिक्रूज प्रेग्नेंट Ileana D'Cruz baby Ileana dcruz pregnant इलियाना डिक्रूज प्रेग्नेंसी इलियाना डिक्रूज बेबी बंप इलियाना डिक्रूज ileana dcruz pregnancy इलियाना डिक्रूज हसबैंड Ileana DCruz
      
Advertisment