/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/06/ileana-dcruz-pregnancy-81.jpg)
Ileana DCruz Pregnancy( Photo Credit : social media)
Ileana DCruz Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इलियाना लगातार मदरहुड के मोमेंट शेयर करना भूल रही हैं. कभी एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखती हैं तो कभी बेबी की हरकतों के बारे में बता रही हैं. हाल में इलियाना ने बताया कि उनका बेबी उन्हें बिल्कुल सोने नहीं दे रहा है. बच्चे की हरकतों से परेशान मॉम टू बी इलियाना ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फनी पोस्ट की.
इलियाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी. पहली तस्वीर में इलियाना ग्रे कंबल में लिपटे बिस्तर पर लेटी हुई थीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि वह कैसे सो नहीं पा रही थी और लिखा, "जब आप कुछ नींद लेना चाहते हैं लेकिन बेबी नगेट आपके पेट में डांस पार्टी करने लगता है." कुछ घंटों बाद, इलियाना ने अपने फैंस को अपडेट किया और खुलासा किया कि बेबी ने परेशान नहीं किया तो उन्हें कुछ नींद आ गई."
इतना ही नहीं इलियाना प्रेग्नेंसी में कुकिंग भी सीख रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान अपने डाइट सीक्रेट भी शेयर कर रही हैं. एक एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर करके बताया, "बेबी नगेट और मैंने आयरिश मक्खन की लेयर और पके हुए शक्शुका कोरिज़ो अंडे के साथ ब्रेड स्लाइस का आनंद लिया."
एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही इलियाना डिक्रूज ने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आई थीं. इलिया ने एक वीडियो शेयर किया झा जिसमें वो कॉफी मग लिए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं. ब्लैक एंड व्हाइट इस वीडियो में इलियाना सनबाथ का मजा ले रही थीं.
Ileana baby bump 🥺🤰🏻🫶🏻✨@IleanaOffl#IleanaDcruz#ileanapic.twitter.com/RbwKwXTHmm
— Chandu Aggarwal 🌻💛✨ (@Chandu_Aggarwal) May 4, 2023
इलियाना फिलहाल अनमैरिड हैं और उन्होंने अपने लिव-इन रिलेशनशिप का भी खुलासा नहीं किया है. ऐसे में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस हैरान हो गए थे. इंस्टाग्राम पर खुद को मॉम बताते हुए इलियाना ने खुद मां बनने की गुड न्यूज दी थी. 37 साल की एक्ट्रेस से उनके फैंस पार्टनर के बारे में सवाल पूछते नजर आए थे.
Source : News Nation Bureau