आईफा अवॉर्ड्स नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हैं ये नाम (Photo Credit: फोटो- @iifa Instagram)
नई दिल्ली:
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA 2022) का शानदार आगाज हो चुका है. 2 साल के अंतराल के बाद आखिरकार इस साल आईफा सेरेमनी का आयोजन हो ही गया. कोरोना के कारण 2 साल तक आईफा समारोह पर रोक लगी थी. इस साल आईफा सेरेमनी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी के यस आइलैंड में हो रही है. इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार के 22वें संस्करण का आयोजन एतिहाद एरेना सेंटर में किया गया. आइए जानते हैं इस साल के आईफा 2022 अवॉर्ड्स नॉमिनेशन की लिस्ट.
यह भी पढ़ें: IIFA Awards: आईफा में धूम मचाने के लिए तैयार हैं टाइगर श्रॉफ
View this post on Instagram
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (Male)
रणवीर सिंह (फिल्म- 83)
विक्की कौशल (फिल्म- सरदार उद्धम)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (फिल्म- शेरशाह)
इरफान खान (फिल्म- अंग्रेजी मीडियम)
मनोज बाजपेयी (फिल्म- भोंसले)
यह भी पढ़ें: Samrat Prithviraj: 'पृथ्वीराज' के किरदार में छाए अक्षय कुमार, दर्शकों से मिल रहा ऐसा रिस्पॉन्स
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड (Female)
विद्या बालन (फिल्म- शेरनी)
कृति सेनन (फिल्म- मिमी)
सान्या मल्होत्रा (फिल्म- पगलेट)
कियारा आडवाणी (फिल्म- शेरशाह)
तापसी पन्नू (फिल्म- थप्पड़)
बेस्ट फिल्म अवॉर्ड
फिल्म- शेरशाह
फिल्म- द फिल्म
फिल्म- लुडो
फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
फिल्म- थप्पड़
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan ने की एक्स वाइफ सुजैन की तारीफ, बोले- आप सुपरस्टार हैं...
बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड
कबीर खान (फिल्म- 83)
अनुराग बसु (फिल्म- लूडो)
शूजित सरकार (फिल्म- सरदार उद्धम)
विष्णुवर्धन (फिल्म- शेरशाह)
अनुभव सिन्हा (फिल्म- थप्पड़)