अबू धाबी में लगा सितारों का मेला (Photo Credit: फोटो- @iifa Instagram)
नई दिल्ली:
IIFA Awards 2022 Live Update: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स 2022 (IIFA 2022) के लिए आज की शाम बेहद खास है. आज अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे. 2 जून से शुरू हुए अवॉर्ड फंक्शन का आज आखिरी दिन है. दर्शको को भी आज के कार्यक्रम का इंतजार है. आईफा के 22वें संस्करण का आयोजन इस साल अबू धाबी स्थित यस आईलैंड के एतिहाद एरीना में हो रहा है. कोरोना महामारी के कारण दो साल के ब्रेक के बाद IIFA एक धमाके के साथ वापस आया है. अभी की बात करें तो आईफा अवॉर्ड्स के इस रंगारंग कार्यक्रम को और भी रंगीन बनाने के लिए सलमान खान के साथ अब अभिनेता रितेश देशमुख भी एंकरिंग में उनका साथ देने के लिए मंच पर पहुंच चुके हैं.
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2022 (International Indian Film Academy 2022) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. जिसके शुरुआती दिन जहां सलमान खान (Salman Khan) ने दबंग अंदाज में एंट्री मारी तो वहीं टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया. मेन इवेंट में यानी 4 जून को शाहिद कपूर, नोरा फतेही, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान समेत कई सितारे परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अनन्या पांडे पहली बार लाइव परफॉर्मेंस देती दिखाई देंगी.
IIFA 2022 Live Updates: सलमान खान ने अपने नन्हे फैन को जन्मदिन की बधाई दी
IIFA 2022 Live Updates: भारत के मेगास्टार ने IIFA awards 2022 में बाइक पर धमाकेदार एंट्री की
आईफा अवॉर्ड्स में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, अभिषेक बच्चन वेन्यू पहुंच चुके हैं.
We spotted H.E. Sheikh Nahayan Mabarak Al Nahayan, #SalmanKhan and #AbhishekBachchan interacting during the NEXA IIFA Awards 2022.#IIFA2022 #YasIsland #InAbuDhabi @yasisland @VisitAbuDhabi @BeingSalmanKhan @juniorbachchan pic.twitter.com/CDw4efU5kH
— IIFA (@IIFA) June 4, 2022
एक्ट्रेस शारवरी का ग्रीन कार्पेट लुक बेहद ग्लैमरस है.
View this post on Instagram
दिव्या खोसला कुमार आईफा ग्रीन कार्पेट पर ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में नजर आईं.
View this post on Instagram
आईफा अवॉर्ड्स नाइट में आनन्या पांडे व्हाइट शिमरी साड़ी में ग्रीन कार्पेट पर नजर आईं.
View this post on Instagram
पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह कंपोजर, सिंगर और सॉन्गराइटर एआर रहमान (AR Rahman) के सामने घुटनों के बल बैठकर नतमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
आईफा के लिए शुक्रवार की रात भी बेहद खास रही. इस शाम को कई सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस देकर रोशन बनाया था.
View this post on Instagram
आईफा में शिरकत करने के लिए तैयार है विक्की कौशल, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर.
View this post on Instagram
आनंद अल राय निर्देशित ‘अतरंगी रे’(Atrangi Re) ने दो अवार्ड अपने नाम किए.
View this post on Instagram
विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' (Sardar Udham) ने 'आइफा रॉक्स 2022' में सिनेमैटोग्राफी और संपादन में अवार्ड हासिल किया.
View this post on Instagram