/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/20/iifa-36.jpg)
IIFA( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के फेमस अवार्ड शो आईफा 2019 का अगाज आज होने वाला है. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल होंगे. जिन्हें सम्मानित किया जाएगा. शो को होस्ट आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना करने वाले हैं.
IIFA अवार्ड्स में हर साल बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों और तकनीकी क्षेत्र के लोगों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. इस सम्मान की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. जो कि लंदन में आयोजित हुआ था. यह हर बार अलग-अलग देशों में आयोजित किया जाता है.
The one & only @BeingSalmanKhan gracing the green carpet with his charming presence!#IIFA2019#IIFAAwards#Nexa#CreateInspirepic.twitter.com/hmi2jQZsEI
— IIFA Awards (@IIFA) October 20, 2019
कार्यक्रम में रणवीर सिंह पहले परफॉर्मर होंगे जो अपनी फिल्म गली बॉय के मेरी गली में गाने पर परफॉर्म करते दिखेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो