IIFA Awards 2019: मुंबई में 20वें आईफा अवार्ड की घोषणा कर दी गई है. रणवीर सिंह को पद्मावत फिल्म में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का तो राजी फिल्म में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है .इस इंवेंट में रेखा, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, सलमान खान, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण सारा अली खान, आलिया भट्ट समेत फिल्मी दुनिया कई सितारों ने इवेंट में शिरकत की.
अंधाधुन फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार श्रीराम राघवन को दिया गया है.
धड़क फिल्म से अभिनय की शुरुआत करने वाले इशान खट्टर बेस्ट डेब्यू मेल अवार्ड से नवाजे गए हैं.
वहीं बेस्ट डेब्यू फीमेल अवार्ड का पुरस्कार केदारनाथ के लिए सारा अली खान को मिला है.
राजी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है.
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल): विक्की कौशल
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल): अदिति राव हैदरी
बेस्ट एक्टर: रणवीर सिंह फिल्म: पद्मावत (Padmaavat)
स्पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस: दीपिका पादुकोण फिल्म: चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)
IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: राजकुमार हिरानी फिल्म: 3 इडियट्स (3 Idiots)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): हर्षदीप कौर और विभा सर्राफ गाना: दिलबरो (राज़ी)
बेस्ट लिरिसिस्ट: अमिताभ भट्टाचार्य फिल्म: धड़क (Dhadak)
डांस कोरियोग्राफर: सरोज खान (Saroj Khan)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: अमाल मलिक, गुरु रंधावा, रोचक कोहली, सौरभ-वैभव, हनी सिंह, जैक नाइट फिल्म: सोनू के टीटू की स्वीटी ( Sonu ke Titu ki Sweety)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो