/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/23/73-gh.jpg)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (ट्विटर)
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड्स का आगाज़ हो चुका है। ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड जगत के कई सितारें जलवा बिखेरते हुए नज़र आये।
बॉलीवुड के हीरो वरुण धवन ने बैंकाक के एक मॉल में डांस किया जो कि वहां मौजूद उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था।
वरुण ने 'टन टना टन', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'पलट' गानों पर फैंस के साथ ठुमके लगाए।
Badri and his infectious energy got the whole of Bangkok grooving and how!#IIFA2018@Varun_dvnpic.twitter.com/4L3JfSX166
— IIFA Awards (@IIFA) June 23, 2018
एमक्वार्टियर मॉल में अपने चहेते सितारे वरुण की एक झलक देखने के लिए फैंस कि भीड़ उमड़ी हुई नज़र आई।
The Quartier Gallery at Emquartier Mall was filled with cheers from the fans as their Hero, @Varun_dvn made an entry onto the stage and straight into their hearts.#IIFA2018@Emp_Emqpic.twitter.com/3nwmT3trc3
— IIFA Awards (@IIFA) June 23, 2018
उन्होंने दो बच्चों के साथ भी डांस किया।
A post shared by Varun Dhawan Army (@varundhawanarmy) on Jun 23, 2018 at 12:47am PDT
वरुण ने अपने फैंस को आईफा का पास भी दिया।
इस अवार्ड्स में अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर और बॉबी देओल मंच पर थिरकते नजर आएंगे।अवार्ड फंक्शन की मेजबानी करण जौहर और रितेश देशमुख करेंगे।