IIFA 2018: ब्लैक ड्रेस में राधिका आप्टे ने किया रैंप वॉक, ग्रीन कार्पेट पर सितारों ने बिखेरा जलवा

सितारों से सजी अवॉर्ड्स नाइट में बॉलीवुड जगत के कई सितारों ने जलवा बिखेरा।

सितारों से सजी अवॉर्ड्स नाइट में बॉलीवुड जगत के कई सितारों ने जलवा बिखेरा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
IIFA 2018: ब्लैक ड्रेस में राधिका आप्टे ने किया रैंप वॉक, ग्रीन कार्पेट पर सितारों ने बिखेरा जलवा

डायना और राधिका आप्टे (IIFA ट्विटर)

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल आइफा अवार्ड्स का आगाज़ आ चुका है। सितारों से सजी अवॉर्ड्स नाइट में बॉलीवुड जगत के कई सितारों ने जलवा बिखेरा।

Advertisment

इस अवॉर्ड फंक्शन का अनिल कपूर, अनुपम खेर , रणबीर कपूर , दिग्गज अभिनेत्री रेखा , वरुण धवन , ऋचा चड्ढा समेत कई सितारें हिस्सा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे और डायना पेंटी ने भी अपने खूबसूरती का जलवा बिखेरा। डिज़ाइनर विक्रम के लिए दोनों अभिनेत्रियों ने रैंप वाक किया। ब्लैक ड्रेस में दोनों एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नज़र आईं।

ग्रीन रेड कारपेट पर श्रद्धा कपूर , वरुण धवन , कृति , दिया मिर्ज़ा , उर्वशी रौतेला , अनुराग कश्यप नज़र आये थे। देखें वीडियो। 

पर्पल ड्रेस में श्रद्धा काफी स्टनिंग नज़र आईं वीडियो में दोनों दोस्त (वरुण और श्रद्धा) मस्ती करते हुए नज़र आये

ब्लैक एंड व्हाइट सूट में वरुण काफी हैंडसम नज़र आये। इस दौरान उन्होंने चाइनीज रिपोर्टर से चीनी भाषा में आई लव यू बोलना सीखा।

गोल्डन और क्रीम कलर गाउन में बरेली की बर्फी एक्ट्रेस कृति बेहद काफी खूबसूरत नज़र आईं। सिंपल मेकअप और रेड लिपस्टिक ने उनके गॉर्जियस लुक को कंप्लीट किया।

ग्रीन कारपेट पर अनुराग कश्यप अपनी बेटी के साथ नज़र आये।

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jun 22, 2018 at 12:12pm PDT

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jun 22, 2018 at 11:57am PDT

A post shared by IIFA Awards (@iifa) on Jun 22, 2018 at 6:25am PDT

A post shared by IIFA Awards (@iifa) on Jun 22, 2018 at 6:23am PDT

A post shared by IIFA Awards (@iifa) on Jun 22, 2018 at 6:57am PDT

'रेस 3' एक्टर बॉबी देओल सात साल बाद आइफा में परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे

Shradda Kapoor Varun Dhawan IIFA 2018
Advertisment