/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/23/83-IIFA2018.jpg)
थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार की शाम से 19वें आईफा अवॉर्ड 2018 का आगाज हो गया है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों ने अपनी मौजूदगी से इवेंट में चार चांद लगा दिए।
इस इवेंट को आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने होस्ट किया। इसके एक हिस्से को करण जौहर और रितेश देशमुख ने भी होस्ट किया।
ये भी पढ़ें: शादी के बाद रुबीना की पहली तस्वीर आई सामने, सिंपल लुक में जीता दिल
She came, she silzzed and she slayed! @Roymouni giving an amazing performance at #IIFArocks tonight. #IIFA2018pic.twitter.com/M8mS0yCOe3
— COLORS (@ColorsTV) June 22, 2018
वहीं, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' एक्ट्रेस नुसरत भरुचा, अमित मिश्रा, अंतरा मित्रा और मौनी रॉय ने जबरदस्त परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी।
#NushratBharucha's killer moves had everyone grooving right with her at #IIFArocks! #IIFA2018pic.twitter.com/p5FovOQZto
— COLORS (@ColorsTV) June 22, 2018
इस साल 'न्यूटन', 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'बरेली की बर्फी', 'हिंदी मीडियम' और 'तुम्हारी सुलू' जैसी फिल्मों को बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है।
Our dashing hosts for tonight! @TheAaryanKartik and @ayushmannk! #IIFARocks#IIFA2018@IIFApic.twitter.com/D0SdwJYykq
— COLORS (@ColorsTV) June 22, 2018
ये भी पढ़ें: रोजाना 4 कप कॉफी बुजुर्गों के दिल के लिए फायदेमंद: रिसर्च
Source : News Nation Bureau