IIFA 2017: सैफ अली खान के साथ अवॉर्ड शो होस्ट करेंगे करण जौहर, सलमान-कैट और आलिया-वरुण करेंगे परफॉर्म

बॉलीवुड में युवाओं के आदर्श वरुण धवन आईफा अवॉर्डस में अपनी प्रस्तुति के साथ शुरुआत करेंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
IIFA 2017: सैफ अली खान के साथ अवॉर्ड शो होस्ट करेंगे करण जौहर, सलमान-कैट और आलिया-वरुण करेंगे परफॉर्म

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान जल्द ही करण जौहर के साथ अगले महीने न्यूयॉर्क में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईआईएफए) के 18वें संस्करण की मेजबानी करेंगे।

Advertisment

सैफ ने बताया कि उनके पास अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसकों के लिए चौंका देने वाला पिटारा है। उन्होंने कहा, 'मैं इस साल आईफा के मंच पर वापसी से खुश हूं क्योंकि न्यूयॉर्क में आईफा पुरस्कार की मेजबानी के लिए अपने करीबी दोस्त करण के साथ शामिल होने जा रहा हूं।'

46 साल के सैफ ने कहा, 'आईफा के लिए उत्साहित हूं कि यह तेजी से दुनियाभर में बढ़ रहा है। यह साल मजेदार और ग्लैमरस होने वाला है, क्योंकि करण और मेरे पास अंतर्राष्ट्रीय फैंस के लिए बहुत-सी चौंका देने वाली चीजें हैं।'

ये भी पढ़ें: करण जौहर ने रूही और यश के लिए किया ये काम.. पढ़ते ही मुस्कुरा देंगे आप

बॉलीवुड में युवाओं के आदर्श वरुण धवन आईफा अवॉर्डस में अपनी प्रस्तुति के साथ शुरुआत करेंगे। वरुण ने कहा, 'यह भव्य जश्न होगा और वह इसके लिए इंतजार नहीं कर सकते।'

मेटलाइफ स्टेडियम में आयोजित होने वाला आईफा महोत्सव भारतीय फिल्म, संगीत, फैशन और नृत्य का एक उत्सव होगा। सलमान खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन जैसे सितारे अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार-चांद लगाएंगे।

रितेश देशमुख और मनीष पॉल आईफा रॉक्स की मेजबानी करेगें। जल्द ही इसकी डेट्स भी सामने आ जाएंगी।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें)

Source : IANS

iifa awards 2017 iifa karan-johar
      
Advertisment