/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/18/53-iifa.jpg)
IIFA 2018 में शामिल होंगे कई बॉलीवुड सितारे (फाइल फोटो)
फिल्म इंडस्ट्री में IIFA अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे सेलेब्स के लिए अच्छी खबर है। IIFA 2018 की डेट की घोषणा कर दी गई है। साथ ही इस साल जो स्टार्स सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे, उनके नाम भी सामने आ गए हैं।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया, 'इस बार आईफा अवॉर्ड शो बैंकॉक में होगा। यह 22 से 24 जून 2018 तक चलेगा।'
IIFA 2018 returns to Bangkok... Dates: 22 to 24 June 2018...
* Kartik Aaryan and Ayushmann Khurrana to host IIFA Rocks
* Karan Johar and Riteish Deshmukh to host awards ceremony
* Ranbir Kapoor and Shahid Kapoor stage performances... More names will be announced later... #IIFApic.twitter.com/UcdTbtU0Lm— taran adarsh (@taran_adarsh) May 17, 2018
तरण आदर्श ने आगे लिखा, 'कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना आईफा रॉक्स को होस्ट करेंगे। वहीं करण जौहर और रितेश देशमुख अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट करने की कमान संभालेंगे। रणबीर कपूर और शाहिद कपूर समेत कई फिल्मी सितारे स्टेज पर परफॉर्मेंस देंगे।'
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। रणबीर कपूर की बात करें तो वह जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में नजर आएंगे।
इस अवॉर्ड फंक्शन से जुड़ी अभी और जानकारी आना बाकी है।
ये भी पढ़ें: बिग बी, माहिरा खान समेत बॉलीवुड सितारों ने दी रमजान की मुबारकबाद
Source : News Nation Bureau