करण जौहर ने दिये अच्छे एक्टर बनने के टिप्स, बताया दिल टूटना जरूरी

अगर आप एक अच्छे अभिनेता हैं तो फिर आपके पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए।

अगर आप एक अच्छे अभिनेता हैं तो फिर आपके पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
करण जौहर ने दिये अच्छे एक्टर बनने  के टिप्स, बताया दिल टूटना जरूरी

फिल्मकार करण जौहर (फाइल फोटो)

फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि अच्छे अभिनेता के पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए क्योंकि तभी वह पर्दे पर शिद्दत के साथ बेहतर ढंग से अभिनय कर सकता है। 

Advertisment

आगामी रेडियो शो 'कॉलिंग करण सीजन-2' के लिए तैयार करण जौहर  ने सोमवार को इश्क 104.8 एफएम के लॉन्च के मौके पर प्यार और रिश्तों के बारे में बात की। 

लॉन्चिंग के मौके पर अभिनेत्री नेहा धूपिया, निर्देशक इम्तियाज अली और अभिनेता रणविजय सिंह भी मौजूद थे। 

करण ने कहा, 'मुझे लगता है कि जिन लोगों का प्यार में दिल नहीं टूटा है, वह उस तरह से अभिनय नहीं कर पाएंगे जैसे उन्हें करने की जरूरत होगी। अगर आप एक अच्छे अभिनेता हैं तो फिर आपके पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए। इसके बिना कैमरे के सामने निश्चित भावनाओं के साथ अभिनय करना संभव नहीं होगा।' 

करण ने कहा, 'कभी-कभी आपकी आंखें आपके दिल की कहानी कह जाती हैं, कई लोग हैं जिनकी आंखों से यह भावनाएं जाहिर होती हैं, वे अपनी जिंदगी में इस सफर से गुजरे होते हैं।' 

इसे भी पढ़ें:  यश-रूही जौहर के साथ 'प्ले डेट' पर मस्ती करते नजर आए तैमूर अली खान

करण रोमांटिक फिल्मों जैसे 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो' और 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए जाने जाते हैं। 

Source : IANS

karan-johar calling karan season 2 104.8 Ishq FM
      
Advertisment