वायरल हुई न्यासा देवगन और इब्राहिम अली खान की ये फोटो, लोग बोले 'नया कपल'

इंटरनेट पर एक सेल्फी बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दो स्टार किड्स साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

इंटरनेट पर एक सेल्फी बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दो स्टार किड्स साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
वायरल हुई न्यासा देवगन और इब्राहिम अली खान की ये फोटो, लोग बोले 'नया कपल'

Ibrahim Ali Khan Nysa Devgn cozy selfie viral( Photo Credit : Social Media)

इंटरनेट पर एक सेल्फी बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दो स्टार किड्स साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इनकी नजदीकियां देखकर हर कोई नए 'लिंक अप' के कयास लगा रहा है. तस्वीर में साथ नजर आ रहे ये दो दोस्त इब्राहिम अली खान और न्यासा देवगन हैं. दोनों साथ में पार्टी करते दिख रहे हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं न्यासा सेल्फी ले रही हैं और इब्राहिम मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. वैसे अगर आप ,सेल्फी को लेकर ही दिमाग दौड़ा रहे हैं तो बता दें कि दोनों इस पार्टी में साथ ही पहुंचे थे. पैपराजी के जरिये उस वक्त की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आ गई थीं.

Advertisment

अब दोस्ती अच्छी हो या कोई और कनेक्शन हो लेकिन दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं. क्या पता इन्हें साथ देखकर किसी फिल्म मेकर को कोई बढ़िया आइडिया आ जाए. नायसा और इब्राहिम दोनों ही बी-टाउन के पॉपुलर स्टार किड्स हैं. खबरें हैं कि दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए भी फुल तैयार हैं. ऐसे में अगर बायचांस ये दोनों साथ में आते हैं तो पर्दे पर धूम मचने की गारंटी पक्की समझिए. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि इनकी तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Kareena Kapoor: करीना के शो में महमान बने कजिन रणबीर कपूर, स्टार्स की तस्वीरें हुई वायरल 

पहले भी दिख चुके हैं साथ

यह पहली बार नहीं है जब इब्राहिम और नायसा साथ नजर आए. इससे पहले भी वे एक पार्टी में जाते हुए एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए थे. भीड़ को देखते हुए इब्राहिम अपनी दोस्त नायसा को प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे.

श्वेता तिवारी की बेटी से जुड़ा था इब्राहिम का नाम

बता दें कि कुछ समय पहले कहा जा रहा था कि इब्राहिम मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं. इनकी तस्वीरें सामने आने पर काफी चर्चा भी होती थी लेकिन सभी खबरें अफवाह निकलीं. पलक तिवारी ने साफ किया कि वह इब्राहिम को डेट नहीं कर रही हैं और वे केवल अच्छे दोस्त हैं. 

Entertainment News बॉलीवुड न्यूज Bollywood News news-nation bollywood Saif Ali Khan ibrahim ali khan news nation tv Nysa Devgn Kajol
Advertisment