रजनीकांत ने राजनीति में आने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सही समय पर आने पर सब बताऊंगा

रजनीकांत के राजनीति में आने की बात पर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन भी हुआ।

रजनीकांत के राजनीति में आने की बात पर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन भी हुआ।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रजनीकांत ने राजनीति में आने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सही समय पर आने पर सब बताऊंगा

रजनीकांत (फाइल फोटो)

तमिलनाडु में मशहूर अभिनेता रजनीकांत के राजनीति में उतरने के कयास सुर्खियों में हैं। उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की खबरें भी सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन अब रजनीकांत ने भी इस पर जवाब दे दिया है।

Advertisment

राजनीति में उतरने का सवाल पूछने पर रजनीकांत ने कहा कि समय आने पर ही वह कुछ बताएंगे। रजनीकांत ने कहा, 'मैं सही समय पर आने पर सब कुछ बताऊंगा।'

राजनीति में आने पर विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: मधुर भंडारकर की 'इंदु सरकार' 28 जुलाई को होगी रिलीज, 1975 की इमरजेंसी पर आधारित है फिल्म

बता दें कि रजनीकांत के राजनीति में आने की बात पर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन भी हुआ। खबरों की मानें तो अभिनेता के तमिल नहीं होने के कारण यहां की राजनीति में उतरने की संभावनाओं को लेकर आलोचना की गई।

सुब्रमण्यम स्वामी का रजनीकांत पर बयान

वहीं हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत पर बयान दिया है। उन्होंने साउथ के सुपरस्टार को अनपढ़ और महामूर्ख बताया। साथ ही कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान का संविधान सामने रख दिया जाए तो उसे पता ही नहीं चलेगा कि कौन-सा किस देश का है।

ये भी पढ़ें: रमजान: जानिए, क्यों रखते है रोजे और रमादान से जुड़ी मान्यताएं

Source : News Nation Bureau

Rajinikanth
      
Advertisment