logo-image

सरकार का फैसला सर आंखों पर: वरुण धवन

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध पर अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि अगर सरकार सच में आतंकवाद को रोकना चा​हता है, तो उसे तय करना होगा कि वह किसे बैन करे।

Updated on: 27 Sep 2016, 05:05 PM

नई दिल्ली:

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के हो रहे विरोध पर अभिनेता वरुण धवन सामने आए। उन्होंने कलाकारों को बैन करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें पाकिस्तान वापस भेजने से आतंकवाद खत्म नहीं होगा। सरकार इस मामले पर जो फैसला करेगी, वह सर्वोपरी होगा।


हाल ही में मनसे नेता राज ठाकरे ने फवाद खान, माहिरा खान समेत अन्य पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से वापस जाने की धमकी दी थी। इसके साथ ही कहा था कि कोई भी इन्हें बॉलीवुड में काम न दें। गायक अभिजीत सिंह ने तो इनके विरोध में करण जौहर और महेश भट्ट को काफी खरी-खोटी सुनाई थी।

'दिलवाले' अभिनेता ने कहा कि सरकार का जो भी फैसला होगा, मैं उसे में मानूंगा। भारत सरकार का फैसला सर आंखों पर होगा। इस मामले में किसी को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। उरी हमले में मारे गए जवानों की शहादत को कोई नहीं भूल सकता है।

गौरतलब है कि उरी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के में और तनाव बढ़ गया है। हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे।