अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, कहा- मैं पढ़ाई में ठीक नहीं था

फिल्म '2.0' में नजर आए अक्षय इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

फिल्म '2.0' में नजर आए अक्षय इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, कहा- मैं पढ़ाई में ठीक नहीं था

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह पढ़ाई में कभी भी अच्छे नहीं थे, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से कामयाब हुए हैं. अक्षय ने बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक छोटे से वीडियो को री-ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि केवल परीक्षाओं के अलावा जीवन में और भी बहुत कुछ महत्वपूर्ण है.

Advertisment

उन्होंने 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' नामक एक बातचीत सत्र में विद्यार्थियों और उनके परिजनों से चर्चा की. मोदी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया था.

अक्षय ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "ऐसी बात जिससे मैं खुद को जुड़ा हुआ पाता हूं..मैं कभी भी पढ़ाई में अच्छा नहीं था लेकिन भगवान की कृपा, माता-पिता की दुआओं और कड़ी मेहनत की वजह से मुझे लगता है, मैंने जो भी थोड़ा बहुत किया है, अच्छा किया है. परीक्षाएं पास आ रही हैं, ऐसे में मैं छात्रों और माता-पिता से कहना चाहूंगा कि सिर्फ परीक्षाओं के अलावा भी जिंदगी में काफी कुछ है."

फिल्म '2.0' में नजर आए अक्षय इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

akshay-kumar Good news Academics Film 2.0
Advertisment