वरुण धवन ने किया खुलासा, जानें कैसा होगा बद्रीनाथ की दुल्हनिया में उनका किरदार

गुरुवार को फिल्म वरुण धवन और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान वरुण ने अपने किरदार बद्रीनाथ का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वरुण और ब्रदीनाथ रियल लाइफ में एक जैसे क्यों हैं।

गुरुवार को फिल्म वरुण धवन और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान वरुण ने अपने किरदार बद्रीनाथ का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वरुण और ब्रदीनाथ रियल लाइफ में एक जैसे क्यों हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
वरुण धवन ने किया खुलासा, जानें कैसा होगा बद्रीनाथ की दुल्हनिया में उनका किरदार

गुरुवार को फिल्म वरुण धवन और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान वरुण ने अपने किरदार बद्रीनाथ का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वरुण और ब्रदीनाथ रियल लाइफ में एक जैसे क्यों हैं।

Advertisment

एक जैसे ही वरुण और बद्रीनाथ

अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि एक समय वह अपनी आगामी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के किरदार बद्रीनाथ के जैसे थे। वरुण के अनुसार, 'बद्रीनाथ के पास दिमाग नहीं है, लेकिन वह दयालु है। इस कारण निर्देशक शशांक खेतान ने यह किरदार लिखा है। वह हर चीज करने के बाद नतीजों के बारे में सोचता है। मैं अपने कॉलेज के दिनों में बद्रीनाथ के जैसा था'।

 उन्होंने गुरुवार को फिल्म ट्रेलर के लॉन्च के दौरान कहा, 'आजकल कुछ भी करने के लिए हम गूगल करते हैं। लेकिन बद्रीनाथ ऐसा नहीं है। वह कुछ भी करने के लिए सीधा रास्ता अपनाता है'।

यह भी पढ़ें- ट्रेलर आउट: अपनी दुल्हनिया को लेकर मुंबई की सड़कों पर यूं निकले वरुण धवन

फिल्म में अभिनेता गोविंदा के रोल पर वरुण ने कहा, 'मैं चीची भईया और तीनों खान सहित अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं इन सब की वजह से ही हूं। ये सभी कलाकार मेरी प्रेरणा और मेरे प्रदर्शनों में शामिल रहे हैं'।

फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' साल 2014 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' की दूसरी कड़ी है, जिसका निर्देशन भी शशांक ने और निर्माण करण जौहर ने किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं। यह 10 मार्च को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें- 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का टीजर हुआ रिलीज़, आलिया-वरुण ने ट्विटर पर किया शेयर

इनपुट आईएएनएस से भी

Source : News Nation Bureau

Varun Dhawan badrinath badrinath ki dulhniya
      
Advertisment