मेरे अंदर मातृत्व की भावना जागनी शुरू हो गई है: कंगना रनौत

कंगना रनौत आगामी फिल्मों 'रंगून', 'रानी लक्ष्मी बाई' और 'सिमरन' में नजर आएंगी।

कंगना रनौत आगामी फिल्मों 'रंगून', 'रानी लक्ष्मी बाई' और 'सिमरन' में नजर आएंगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मेरे अंदर मातृत्व की भावना जागनी शुरू हो गई है: कंगना रनौत

कंगना रनौत (फाइल फोटो)

कंगना रनौत ने अपने पिता की इच्छा के खिलाफ जाकर फिल्म जगत में करियर को चुना था। उन्होंने यहां एक अलग मुकाम बनाया और खुद को साबित किया। शुरू से ही विद्रोही स्वभाव की कंगना का कहना है कि अब वह मातृत्व के बारे में सोचने लगी हैं।

Advertisment

कंगना (29) ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मुझे लगता है कि मैं पूरी आत्मनिर्भर हूं, लेकिन जब आप अपने उम्र के दूसरे दशक के आखिरी वर्षो में होते हैं तो कहीं न कहीं आपके अंदर मातृत्व की भावना जागने लगती है और आप इसे बहुत ज्यादा महसूस करने लगते हैं कि 'मुझे बच्चे चाहिए'।'

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसी बातें करेंगी, लेकिन अब इसे साझा नहीं करना उनके लिए मुश्किल हो गया है। वह किसी दिन ऐसा होता देखने की उम्मीद कर रही हैं।

फिल्म 'गैंगस्टर: अ लव स्टोरी' (2006) से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली कंगना ने 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' से दर्शकों का दिल जीता है। तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री आगामी फिल्मों 'रंगून', 'रानी लक्ष्मी बाई' और 'सिमरन' में नजर आएंगी।

अभिनेत्री रीबॉक के 'फिट टू फाइट' अवॉर्ड्स समारोह के लिए दिल्ली आई थीं। उन्होंने यहां विभिन्न क्षेत्रों की ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने तमाम चुनौतियों से पार पाकर अपने-अपने क्षेत्रों में एक खास मुकाम हासिल किया।

कंगना ने बताया कि उनके लिए चुस्त-दुरुस्त रहना बहुत मायने रखता है। जब वह किन्हीं कारणों से ज्यादा दिनों तक व्यायाम, ध्यान नहीं कर पातीं और डाइट के अनुसार अपना खाना नहीं खातीं तो वह अंदर से खालीपन और उदासी अनुभव करती हैं।

HIGHLIGHTS

  • कंगना ने 'गैंगस्टर: अ लव स्टोरी' से फिल्मी दुनिया में रखा था कदम
  •  'रंगून', 'रानी लक्ष्मी बाई' और 'सिमरन' में आएंगी नज़र

Source : IANS

Kangana Ranaut
Advertisment