कैटरीना कैफ ने बताई अपनी दिली तमन्ना, चाहती हैं अब ऐसा रोल निभाना

कैटरीना, सलमान के साथ फिल्म भारत में नजर आईं जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की.

author-image
Vivek Kumar
New Update
कैटरीना कैफ ने बताई अपनी दिली तमन्ना, चाहती हैं अब ऐसा रोल निभाना

Katrina Kaif( Photo Credit : YouTube Screen Grab)

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने 'भारत' और 'जीरो' जैसी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है और अब उनका कहना है कि आने वाले समय में वह ऐसे किरदारों को निभाने की चाह रखती हैं जिनमें उनके लिए कुछ कर दिखाने मौका हो.

Advertisment

कैटरीना ने कहा, "मैं ऐसी भूमिकाएं निभाने की इच्छुक हूं, जिनमें मुझे वास्तव में कुछ करने का मौका हो, उसमें पूरी तरह से शामिल होने या उससे जुड़ने और उसकी तह तक जाने का पूरा मौका हो. मुझमें उन किरदारों को करने की चाह है, जो मुझे उस स्तर के प्रदर्शन करने की अनुमति दें, जिनका अनुभव मैंने 'भारत' और 'जीरो' में किया."

यह भी पढ़ें: 'दबंग' अंदाज में दिखीं आम्रपाली दुबे ने पूछा सवाल, कहा- लव मैरिज में दहेज...

शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म में बबीता के रूप में कैटरीना कैफ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

क्या वह अन्य किसी फिल्म में इसी तरह के किरदार निभाना चाहेंगी?

कैटरीना ने कहा, "अब मुझे यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि मैं केवल ऐसी ही फिल्मों और किरदारों का चुनाव करूं जो एक नए पहलू को सामने लाने की मुझे चुनौती दें और प्रेरित करें."

Source : IANS

Film Katrina Kaif Shah Rukh Khan Zero Film Zero
      
Advertisment