जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अपने स्टंट और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. जल्द ही उनकी फिल्म वॉर रिलीज होने वाली है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म वॉर इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. जिसमें ऋतिक रोशन भी लीड रोल में हैं. हाल ही में टाइगर ने अपने एक इंटरव्यू में उस वक्त के बारे में बताया जब उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.
एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि उनकी मां आयशा के बैनर तले बनी फिल्म 'बूम' के बुरी तरह से फ्लॉप हो जाने के बाद उनके परिवार को बेहद आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था. यहां तक कि उनके घर के फर्नीचर भी बिक चके थे. इसके चलते उन्हें जमीन पर सोना पड़ता था.
टाइगर ने बताया कि उन्हें याद है कि कैसे एक के बाद एक करके उनके घर का पूरा फर्नीचर बिक गया था. जिन चीजों को देखकर मैं बड़ा हो रहा था, वो गायब हो गईं. मेरा बेड भी चला गया और मैंने जमीन पर सोना शुरू किया. यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था.
यह भी पढ़ें: एक कप चाय और कॉफी के लिए कीकू शारदा को चुकाने पड़े 78,650 रुपये, किया ये Tweet
बता दें कि साल 2003 में आई फिल्म बूम में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर जैसे स्टार्स थे. इतना ही नहीं इस फिल्म से कैटरीना कैफ ने डेब्यू किया था. फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी और उस वक्त टाइगर 11 साल के थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो