कीर्ति खरबंदा ने किया खुलासा, कहा- कभी भी अभिनेत्री बनना नहीं चाहती थी

बॉलीवुड फिल्मों 'गेस्ट इन लंदन', 'शादी में जरूर आना', 'कारवां' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आई

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कीर्ति खरबंदा ने किया खुलासा, कहा- कभी भी अभिनेत्री बनना नहीं चाहती थी

अभिनेत्री कीर्ति खरबंदा अपनी आगामी फिल्मों -'हाउसफुल 4', 'पागलपंती', 'चेहरे', और तमिल फिल्म 'वान' में काफी व्यस्त हैं. उनका कहना है कि वह कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं.

Advertisment

कीर्ति ने बताया, "मैं कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी, बजाए इसके मैं शादी करना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहती थी. तो बात चाहे बॉलीवुड या दक्षिण की फिल्मों में काम करने की हो. मैं फिल्मों का चयन भाषा के आधार पर नहीं करती.

यह भी पढ़ें: 'हवा हवाई' से लेकर 'काटे नहीं कटते दिन और रात' जैसे कई गानों में श्रीदेवी ने बिखेरा है अपना जलवा

जब मैंने वहां काम करना शुरू किया, तो दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग को बॉलीवुड में कदम रखने की सीढ़ी के रूप में नहीं देखा. यहां तक कि आज भी मैं जब किसी तमिल फिल्म में या एक मल्टीस्टारर बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करती हूं तो दोनों में कोई अंतर नहीं देखती."

View this post on Instagram

💙

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on

इससे पहले वह बॉलीवुड फिल्मों 'गेस्ट इन लंदन', 'शादी में जरूर आना', 'कारवां' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आई थीं. उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में 'गूगली', 'सुपर रंगा', 'ब्रुस ली : द फाइटर' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की.

फिल्मों के अलावा कीर्ति अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण मैगजीन कवर्स का पसंदीदा चेहरा हैं.

Source : IANS

Kriti Kharbanda Kriti Kharbanda Films
      
Advertisment