/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/14-priyanka.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (फोटो साभार: गेटी इमेजेज़)
अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय की छाप छोड़ रहीं भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को इन दिनों हिन्दी फिल्मों की याद आ रही है। वह जल्द से जल्द हिन्दी फिल्म करना चाहती हैं।
प्रियंका ने ट्विटर पर मंगलवार को सवाल-जवाब सत्र में एक फैन के पूछे जाने पर कि क्या वह बॉलीवुड को याद करती हैं, कहा, 'हां, मैं हिंदी फिल्मों को बहुत याद करती हूं। अगली फिल्म में काम करने का इंतजार नहीं कर सकती।'
Yes I miss Hindi films . Can't wait to do my next one.. @abhi93sphttps://t.co/meUfWjo8cC
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 6, 2016
एक अन्य फैन के यह पूछे जाने पर कि दूसरी बार पीपुल्स च्वाॉइस अवॉर्ड में शामिल होने पर कैसा महसूस कर रही हैं, प्रियंका ने कहा कि यह उनके लिए शानदार और गौरवपूर्ण अनुभूति है।
एक और सवाल कि बॉलीवुड में कौन-सी भूमिका निभाना चाहती हैं पर प्रियंका ने कहा, 'वह पर्दे पर एक एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहती हैं।'
गौरतलब है कि 34 साल की अभिनेत्री वर्तमान में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की रिलीज़ के लिए तैयार हैं। यह फिल्म अगले साल 26 मई को रिलीज होगी।