'मैं चहल से चंडीगढ़ में', PBKS की सह-मालिकन प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र के साथ 16 साल पुरानी तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Preity Zinta On Yuzvendra Chahal: पंजाबा किंग्स की सह-मालिकन प्रीति जिंटा ने हाल ही यूजी चहल को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब सुर्खियों में आ गया है. इस पोस्ट में वह चहल की जमकर तारीफ करती हुई भी नजर आ रही हैं.

Preity Zinta On Yuzvendra Chahal: पंजाबा किंग्स की सह-मालिकन प्रीति जिंटा ने हाल ही यूजी चहल को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब सुर्खियों में आ गया है. इस पोस्ट में वह चहल की जमकर तारीफ करती हुई भी नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-18T130129.221

प्रीति जिंटा ने चहल के बारे में कही ये बात

Preity Zinta On Yuzvendra Chahal: प्रीति जिंटा बॉलीवुड का जाना माना नाम है. फैंस उन्हें डिंपल गर्ल के नाम से भी जानते हैं. प्रीति जिंटा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, जिसमें से 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'वीर जारा', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी कई हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं.  भले ही अब एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं और अक्सर तस्वीरें वीडियोज शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं. 

Advertisment

प्रीति जिंटा ने शेयर की चहल के साथ तस्वीरें

अब हाल ही में पंजाबा किंग्स की सह-मालिकन प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. इस पोस्ट में प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल के साथ अपनी तीन तस्वीरें शेयर कीं हैं. जिसमें से पहली तस्वीर काफी पुरानी है. इस तस्वीर में प्रीति जिंटा अपनी टीम के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं, वहीं युजवेंद्र चहल बैठे हुऐ हैं. दूसरी तस्वीर में प्रीति जिंटा चहल को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं, जबकि तीसरी तस्वीर में प्रीति जिंटा और चलह एक ट्रॉफी पकड़े जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

चहल के बारे में कही ये बात

बता दें कि आईपीएल 2025 में बीते दिन पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स से जबरदस्त जीत हासिल की, जिसमें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अहम भूमिका निभाई है. इसी जीत के बाद प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल की इस पोस्ट को शेयर कर खूब तारीफ की है और उनके ऊपर सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन पोस्ट लिखी है. उन्होंने चहल संग ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है-  'यह कैसे शुरू हुआ वर्सेज यह कैसे चल रहा है? मैं चहल से चंडीगढ़ में साल 2009 में किंग्स कप के दौरान मिली थी. मैं क्रिकेट में नई थी और वह 19 साल से कम उम्र का युवा क्रिकेटर था. पिछले कुछ सालों में मैंने उन्हें बढ़ते और क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाते हुए देखा है. मैं हमेशा चाहती थी कि वह मेरी टीम में रहें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. (अब वह टीम में हैं) हमारी टीम का आखिरी खेल इस बात का उदाहरण था कि मैं चहल की फैन क्यों थी.  मैं तुम्हें अपनी टीम में लाकर खुश हूं. हमेशा तुम्हें मुस्कुराते और चमकते हुए देखना चाहती हूं.' चहल के लिए प्रीति जिंटा का ये प्यार लोगों का भी दिल जीत रहा है.

ये भी पढ़ें- टीवी की सीता ने तीन बार रचाई शादी, अपनी लव स्टोरी को लेकर बटोरी सुर्खियां

preity zinta shares yuzvendra chahal 16 year old pic preity zinta praises yuzvendra chahal latest entertainment news yuzvendra chahal Preity Zinta IPL 2025 Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
Advertisment