इस खास शख्स पर विधु विनोद चोपड़ा ने बनाई है फिल्म 'शिकारा'

'शिकारा' में साल 1989 में कश्मीर में हुए जातीय दंगों की कहानी को लिया गया है. फिल्म में 19 जनवरी, 1990 की रात को शिव कुमार धर (आदिल खान) और शांति धर (सादिया) के पलायन को दिखाया गया है.

author-image
Vivek Kumar
New Update
इस खास शख्स पर विधु विनोद चोपड़ा ने बनाई है फिल्म 'शिकारा'

Shikara Movie( Photo Credit : Twitter)

फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' बनाने की वजह उनकी मां थी, जिनसे उन्हें फिल्म की प्रेरणा मिली. निर्देशक ने फिल्म बनाने के कारण का खुलासा तब किया जब वह राष्ट्रीय राजधानी में कुछ कश्मीरी पंडित शरणार्थियों के लिए जम्मू में जगती प्रवासी शिविर से कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन की 30वीं सालगिरह पर फिल्म की स्क्रीनिंग की मेजबानी करने आए थे.

Advertisment

विधु ने कहा, "इस फिल्म को बनाने में मुझे 11 साल लगे. कई लोगों ने मुझसे पूछा कि 'यह फिल्म क्यों' और "मैं मुन्नाभाई एमबीबीएस' या '3 इडियट्स' का अगला पार्ट क्यों नहीं बना रहा हूं'.. यह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है और यह मैंने अपनी मां के लिए बनाया है."

'शिकारा' में साल 1989 में कश्मीर में हुए जातीय दंगों की कहानी को लिया गया है. फिल्म में 19 जनवरी, 1990 की रात को शिव कुमार धर (आदिल खान) और शांति धर (सादिया) के पलायन को दिखाया गया है.

'3 इडियट्स' के निर्देशक और प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म बना रहे हैं. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी.

Source : IANS

Film Shikara Vidhu Vinod Chopra
      
Advertisment