/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/18/12-661783-srk-katrina.jpg)
निर्देशक आंनद एल राय की शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जीरो' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में 'बौने' के किरदार में नजर आने वाले शाहरुख और कैटरीना सोशल मीडिया पर अक्सर इससे जुड़े पोस्ट करते रहते हैं। जिसको नजरंदाज करना आसान नहीं होता है।
अब शाहरूख खान ने अपने ट्विटर अकांउट से एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी ही सुपरहिट फिल्म 'डर' का आइकॉनिक सीन दोहराते नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह हाथों में आइसक्रीम पकड़े कैटरीना कैफ की बड़ी सी फोटो को प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं।
फोटो के कैप्शन में शाहरुख खान ने लिखा, 'क्योंकि यह रियल में आइसक्रीम नहीं खाती हैं और अपने काम को मेहनत और लगन के साथ पूरा करती है जिसे देखकर जीरो के सेट पर डर मूवी की याद आ गई… आई लव यू क क क कैटरीना…।'
Cos she doesn’t eat ice cream in real, Cos she has worked so hard & cos this reminds me of Darr...on @aanandlrai#Zero the film...’I lov u kkkKatrina..’ pic.twitter.com/YWZYClrcOQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 17, 2018
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब 'जीरो' के सेट से इस तरह की तस्वीरें सामने आई हो। शाहरुख और कैटरीना अक्सर ही सेट कई फोटो शेयर करते हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे शूटिंग बहुत एंजॉय करते है।
फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने खुद को बताया राष्ट्रवादी, कहा- मैं पीएम मोदी की फैन हूं
Source : News Nation Bureau