तो इस वजह से प्रकाश झा के चहिते स्टार हैं अजय देवगन

अगर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के बारे में बात करें तो इस साल उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
तो इस वजह से प्रकाश झा के चहिते स्टार हैं अजय देवगन

फिल्मकार प्रकाश झा ने कहा कि उन्हें अभिनेता अजय देवगन के साथ काम करना पसंद है. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर कोई ऐसा विषय हो जिसमें उन दोनों को फिर से साथ काम करने का मौका मिले तो यह शानदार होगा. झा और अजय 'गंगाजल', 'अपहरण' और 'सत्याग्रह' जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisment

यह पूछने पर कि क्या उनका जल्द अजय के साथ काम करने का इरादा है, झा ने कहा, "मुझे उनके साथ काम करना पसंद है और अगर कोई विषय हो जिस पर हम दोनों साथ काम कर सकें तो यह शानदार होगा. लेकिन फिलहाल अभी ऐसी कोई योजना नहीं है." झा की फिल्म 'फ्रॉड सैंया' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसका उन्होंने निर्माण किया है. फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला हैं.

अगर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के बारे में बात करें तो इस साल उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं. जिनमें मच अवेटेड फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर', 'टोटल धमाल', 'चाणक्य' और फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक भी है. अकीव अली के निर्देशन में बन रही दे दे प्यार दे में अजय देवगन के साथ तब्बू भी दिखेंगी. वहीं फिल्म में रकुल प्रीत और जिम्मी शेरगील भी साथ होंगे. फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी.

Source : IANS

Ajay Devgn total dhamaal 3 Prakash Jha
      
Advertisment