पंजाबी फिल्में नहीं दिलजीत दोसांझ को पसंद है साउथ की फिल्में, वजह भी है खास

इसके अलावा, दिलजीत की झोली में 'गुड न्यूज' और 'अर्जुन पटियाला' जैसी फिल्में हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पंजाबी फिल्में नहीं दिलजीत दोसांझ को पसंद है साउथ की फिल्में, वजह भी है खास

दिलजीत दोसांझ को अपनी पंजाबी जड़ों पर गर्व है, लेकिन अभिनेता-गायक दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में भी काम करने के लिए तैयार हैं. दिलजीत ने बताया, "मुझे दक्षिण भारतीय फिल्में पसंद हैं..एक्शन और सबकुछ. मेरा मेकअप आर्टिस्ट दक्षिण से है. वह मुझे दक्षिण भारतीय सुपरस्टार्स के नाम बताते रहता है. अगर मुझे वहां से अच्छी फिल्म करने का प्रस्ताव मिलता है तो मैं करूंगा."

Advertisment

फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' के अभिनेता ने 2011 में फिल्म 'द लायन ऑफ पंजाब' से पंजाब में अभिनय की शुरुआत की थी. उन्होंने 'उड़ता पंजाब' (2016) से बॉलीवुड में आगाज किया है.

उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैंने पंजाब से अपना सफर शुरू किया. मुझे लगता है कि जो मैं पंजाबी भाषा में अभिव्यक्त कर सकता हूं, उसे उसी अंदाज में अंग्रेजी या हिंदी में अभिव्यक्त नहीं कर सकता."

इसके अलावा, दिलजीत की झोली में 'गुड न्यूज' और 'अर्जुन पटियाला' जैसी फिल्में हैं. ये दूसरी बार है जब करीना 'उड़ता पंजाब' के बाद दिलजीत के साथ काम कर रही हैं. 'गुड न्यूज' हास्यस्पद एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें करीना और अक्षय शादीशुदा जोड़े की भूमिका में हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

South indian Films udata punjab kareena kapoor khan Diljit Dosanjh Good news
      
Advertisment