/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/22/thackray-60.jpg)
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जो अपनी आगामी फिल्म 'ठाकरे' की रिलीज के लिए तैयार हैं, ने कहा कि उन्हें ऐसी भूमिकाएं निभाने से नफरत है, जो एक कलाकार के रूप में उन्हें चुनौती नहीं देती हैं. उन्होंने कहा, "मुझे चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना पसंद है. प्रत्येक फिल्म के साथ मैं कुछ नया करने की कोशिश करना चाहता हूं. मुझे आसान भूमिकाएं करने से नफरत है.. मैं एक बहुमुखी अभिनेता बनना चाहता हूं. अब मैं अपने लिए केवल नई, अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं खोज रहा हूं."
नवाजुद्दीन ने मंगलवार को ठाकरे के प्रचार के दौरान कहा, "आपको केवल एक ही जीवन मिलता है. नई चीजों का प्रयोग करने की कोशिश करें, और यही मैं करना चाहता हूं."
View this post on InstagramThe story begins... #PhotographMovie📸 @nawazuddin._siddiqui #RiteshBatra @photographamzn
A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) on
फिल्म ठाकरे के बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी दंगल फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के साथ फोटोग्राफ में नजर आएंगे. रितेश बत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फोटोग्राफ' 8 मार्च 2019 को रिलीज होगी. 'लंचबॉक्स' के बाद रितेश बत्रा की 'फोटोग्राफ' बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.फिल्म की कहानी एक संघर्षरत स्ट्रीट फोटोग्राफर के इर्द-गिर्द घूमती है.
(इनपुट आईएएनएस से)