सलमान खान को लेकर सुनील ग्रोवर ने कहा- ना जाने किस मिट्टी के बने हैं भाईजान

'भारत' 2019 की ईद पर रिलीज होगी. इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और दिशा पटानी हैं.

'भारत' 2019 की ईद पर रिलीज होगी. इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और दिशा पटानी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सलमान खान को लेकर सुनील ग्रोवर ने कहा- ना जाने किस मिट्टी के बने हैं भाईजान

फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जल्द ही अली अब्बास द्वारा निर्देशित फिल्म 'भारत' में नजर आएंगे. इस फिल्म में सुनील, अभिनेता सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं.भाईजान को लेकर सुनील ग्रोवर का कहना है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान जैसा अनुशासित कलाकार नहीं देखा. सुनील ने मंगलवार को यहां इंडियन टेलीविजन अकेडमी (आईटीए) 2018 के 18वें संस्करण के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही.

Advertisment

'भारत' में पहली बार सलमान के साथ काम कर रहे सुनील ने कहा, "मैंने उनके (सलमान) जैसा अनुशासित व्यक्ति और कलाकार नहीं देखा. वह एक समय में बहुत काम कर लेते हैं. वह अपनी मौजूदा फिल्म की शूटिंग करते हैं तो साथ में 2032 में साइन करने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुन रहे होते हैं."

सुनील ने कहा, "वह बहुत व्यस्त कलाकार हैं. वह टेलीविजन, ट्रैवलिंग करते हैं और अपनी चैरिटेबल संस्था 'बीइंग ह्यूमन' का भी काम देखते हैं. इसके अलावा वह रोजाना दो घंटे जिम में बिताते हैं. कुछ दिन पहले मैंने देखा कि कसरत करते हुए उनकी रिब्स फ्रैक्चर हो गई लेकिन तीसरे दिन वह दोबारा कसरत करते दिखाई दिए. मैं उन्हें एक्सरसाइज करते देखता हूं तो मुझे लगता है कि वह किसी और ही मिट्टी के बने हैं."

'भारत' 2019 की ईद पर रिलीज होगी. इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और दिशा पटानी हैं.

View this post on Instagram

This is how @ranveersingh spending his Honeymoon time, Promoting Simba🤪 #kanpurwaalekhuranas one week to go!

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

बता दें कि सुनील जल्द ही अपने कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' में जल्द नजर आने वाले हैं. सुनील का 'कानपुर वाले खुरानाज' और कपिल शर्मा का आगामी शो एक समय पर ही प्रसारित होगा. 'कानपुर वाले खुरानाज' का प्रसारण 15 दिसंबर से टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा. इसके पहले एपिसोड में 'सिंबा' के निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता रणवीर सिह मस्ती करते नजर आएंगे.

(इनपुट आईएएनएस से)

Katrina Kaif Bharat Sunil Grover Disha Patani Salman Khan Human being
Advertisment