Advertisment

तो सिर्फ इस वजह से आशा भोसले को बनानी थी लता मंगेशकर से अलग पहचान

गायिका ने गीतकार, पटकथा लेखक और समिट के मेंटर प्रसून जोशी के साथ 'इन आंखों की मस्ती के' नामक सत्र में अपनी संगीत और जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा किया.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
तो सिर्फ इस वजह से आशा भोसले को बनानी थी लता मंगेशकर से अलग पहचान

Asha Bhosle( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आशा भोसले जब छोटी थीं, तब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर से हट कर अपनी अलग गायन शैली बनानी है. हमेशा से पश्चिमी संगीत और कैमरन मिरिंडा जैसे गायकों में रुचि रखने वाली आशा भोसले ने हमेशा उनकी तरह गाने की कोशिश की. वह अपने शास्त्रीय संगीत के प्रशिक्षण से हट के अलग तरीके से विभिन्न धुनों में नए प्रयोग करने की कोशिश करती रहती थी.

यह भी पढ़ें: VIRAL हो रहा है बिग बी का ये फनी टिक टॉक वीडियो

यहां शनिवार को रेमंड एमटीवी इंडिया म्यूजिक समिट में उपस्थित होने के दौरान दिग्गज गायिका ने बताया कि उनके इसी शास्त्रीय और पश्चिमी कंपोजिशन के प्रयास ने उन्हें विश्व संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की प्रेरणा दी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे को ठरकी बोलने के बाद अब रश्मि (Rashmi Desai) ने कहा- मेरे बाप मत बनो

गायिका ने गीतकार, पटकथा लेखक और समिट के मेंटर प्रसून जोशी के साथ 'इन आंखों की मस्ती के' नामक सत्र में अपनी संगीत और जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा किया.

गायिका ने कहा, "किसी भी इंसान के जीवन का सबसे बड़ा निर्धारक आवश्यकताएं होती हैं. जरूरत ने ही मुझे मिलने वाले हर तरह के गीत को गाने के लिए मजबूर किया. किसी भी तरह का गाना मेरे लिए 'भगवान' की तरह है. मैंने, सुनिश्चित किया कि मैं मुझे मिलने वाले गानों में अपनी चमक छोड़ पाऊं."

Source : News Nation Bureau

Lata Mangeshkar Asha Bhosle
Advertisment
Advertisment
Advertisment