अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी होती है, जब उनकी पत्नी करीना कपूर खान उन्हें खूबसूरत कहती हैं. चित्रांगदा सिंह, अब्बास-मस्तान, नुसरत भरुचा, रोहन मेहरा, निखिल आडवाणी, गौरव के. चावला, मिलाप झवेरी और आनंद पंडित के साथ बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में सैफ ने यह बात कही.
हाल ही में करीना ने सैफ और उनकी बेटी सारा अली को 'ब्यूटी और ब्रेन्स' का डेडली कॉम्बिनेशन कहा था. इस बारे में सैफ की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा, "जब वो मुझे खूबसूरत कहती हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है."
'बाजार' की सफलता के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि आनंद जी (पंडित-निर्माता) ने मुझे फोनकर बताया कि वह टीम के साथ छोटा-सा जश्न मनाना चाहते हैं. यह हटकर फिल्म थी. यह शेयर बाजार के बारे में है, जिसका विषय हटकर है और काफी बोल्ड है."