Advertisment

शादी के इतने साल बाद सैफ अली खान ने किया खुलासा, करीना कहती हैं मुझे..

हाल ही में करीना ने सैफ और उनकी बेटी सारा अली को 'ब्यूटी और ब्रेन्स' का डेडली कॉम्बिनेशन कहा था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शादी के इतने साल बाद सैफ अली खान ने किया खुलासा, करीना कहती हैं मुझे..
Advertisment

अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी होती है, जब उनकी पत्नी करीना कपूर खान उन्हें खूबसूरत कहती हैं. चित्रांगदा सिंह, अब्बास-मस्तान, नुसरत भरुचा, रोहन मेहरा, निखिल आडवाणी, गौरव के. चावला, मिलाप झवेरी और आनंद पंडित के साथ बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में सैफ ने यह बात कही.

हाल ही में करीना ने सैफ और उनकी बेटी सारा अली को 'ब्यूटी और ब्रेन्स' का डेडली कॉम्बिनेशन कहा था. इस बारे में सैफ की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा, "जब वो मुझे खूबसूरत कहती हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है."

View this post on Instagram

@discoversoneva #discoversoneva

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

'बाजार' की सफलता के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि आनंद जी (पंडित-निर्माता) ने मुझे फोनकर बताया कि वह टीम के साथ छोटा-सा जश्न मनाना चाहते हैं. यह हटकर फिल्म थी. यह शेयर बाजार के बारे में है, जिसका विषय हटकर है और काफी बोल्ड है."

kedarnath Saif Ali Khan bazaar kareena kapoor khan Sara Ali Khan Taimur
Advertisment
Advertisment
Advertisment