प्रियंका चोपड़ा ने कहा, मुझे अच्छा लगता है जब कोई इंस्टाग्राम पर मेरा पीछा करता है

प्रियंका चोपड़ा ने कहा मुझे पसंद है कि लोग इंस्टाग्राम पर मुझे स्टॉक करें, क्योंकि मैं खुद देखती हूं कि कितने लोग मेरी कहानियां और पोस्ट देखते हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने कहा मुझे पसंद है कि लोग इंस्टाग्राम पर मुझे स्टॉक करें, क्योंकि मैं खुद देखती हूं कि कितने लोग मेरी कहानियां और पोस्ट देखते हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
प्रियंका चोपड़ा ने कहा,  मुझे अच्छा लगता है जब कोई इंस्टाग्राम पर मेरा पीछा करता है

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सोशल मीडिया पर उन्हें 'स्टॉक' किया जा रहा है। प्रियंका आगामी रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' पर जज के रूप में नजर आएंगी। वहीं इस शो में इसमें रोहित शेट्टी और करण जौहर जैसे फिल्मकार भी हैं।   

Advertisment

ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका से शो के दौरान एक प्रतियोगी ने कहा कि वह उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं और वह रोज स्टाग्राम पर उनका पीछा करती हैं। 

वहीं इस पर प्रियंका ने कहा, 'मैं इस बात से प्रभावित हूं कि आप मेरे बारे में बहुत कुछ जानते हैं। मुझे पसंद है कि लोग इंस्टाग्राम पर मुझे स्टॉक करें, क्योंकि मैं खुद देखती हूं कि कितने लोग मेरी कहानियां और पोस्ट देखते हैं।'

बता दें, प्रियंका इन दिनों बॉलिवुड में प्रड्यूसर का रोल अदा कर रही हैं तो हॉलिवुड में उनके पास दो फिल्में हैं। इसके अलावा वह 'क्वांटिको' के सीजन-3 की भी शूटिंग कर रही हैं। 

और पढ़ें: लिंग भेद के खिलाफ प्रियंका चोपड़ा ने उठाई आवाज़, कहा- न करें बेटा-बेटी में फर्क

Source : IANS

Priyanka Chopra Instagram
Advertisment