'ब्लैक' के लिए भंसाली से कोई भी पैसा चार्ज नहीं किया: अमिताभ बच्चन

फिल्म निर्माता ने उन्हें अपनी फिल्म 'ब्लैक' में मैन रोल का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने इसके लिए भंसाली से एक भी पैसा चार्ज नहीं किया

फिल्म निर्माता ने उन्हें अपनी फिल्म 'ब्लैक' में मैन रोल का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने इसके लिए भंसाली से एक भी पैसा चार्ज नहीं किया

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'ब्लैक' के लिए भंसाली से कोई भी पैसा चार्ज नहीं किया: अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'ब्लैक' की रिलीज के 12 साल पूरे होने पर एक खुलासा किया है। जी हां, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह हमेशा से संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहते थे और जब फिल्म निर्माता ने उन्हें अपनी फिल्म 'ब्लैक' में मैन रोल का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने इसके लिए भंसाली से एक भी पैसा चार्ज नहीं किया।

Advertisment

बिग बी ने ब्लैक को समर्पित एक विशेष ब्लॉग में कहा, 'मेरे लिए ब्लैक फिल्म का हिस्सा होना ही काफी था। ब्लैक को रिलीज हुए आज 12 साल हो गए हैं।'

बच्चन ने लिखा, 'वह भंसाली के काम को देखकर काफी प्रभावित थे। वह उनके साथ काम करना चाहते थे और जब यह अवसर उन्हें मिला, तो उन्होंने इसके लिए एक भी पैसा चार्ज नहीं किया। यह फिल्म अमेरिकी लेखिका हेलन केलर की जिंदगी पर आधारित थी।

ये भी पढ़ें, बिग बी को वोडाफोन के नेटवर्क ने किया परेशान, ट्वीट से समस्या हुई हल

फिल्म में रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया था और बिग बी उनके मेंटर बने थे। फिल्म में रानी और अमिताभ के काम को काफी सराहा गया है। फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई थी।

Source : News Nation Bureau

Sanjay Leela Bhansali Amitabh Bachchan
Advertisment