करीना और सैफ को पसंद है साहसिक कारनामे वाले TV शो साथ देखना

चैनल पर 'हाउ एंड व्हाट ऑन अर्थ', 'वाइल्ड-वाइल्ड अर्थ' और 'द हंट' सहित कई अन्य कार्यक्रमों दिखाए जाएंगे।

चैनल पर 'हाउ एंड व्हाट ऑन अर्थ', 'वाइल्ड-वाइल्ड अर्थ' और 'द हंट' सहित कई अन्य कार्यक्रमों दिखाए जाएंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
करीना और सैफ को पसंद है साहसिक कारनामे वाले TV शो साथ देखना

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान को साथ मिलकर साहसिक कारनामों, ऐतिहासिक, प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवों पर आधारित टीवी शो देखना पसंद है।

Advertisment

सोनी बीबीसी अर्थ चैनल की ब्रांड एंबेसडर करीना ने कहा, 'जब भी मुझे समय मिलता है, खुद को सुकून देने के लिए मैं टीवी देखती हूं। मैं और सैफ साहसिक कारनामे वाले शो साथ में देखना पसंद करते हैं। पर्दे पर वन्यजीवन, इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता को देखकर मैं जोश और जीवंतता महसूस करती हूं।'

करीना ने चैनल के लॉन्च अवसर पर ये बातें कही। उनसे पूछा गया था कि वह किस तरह के टीवी शो देखना पसंद करती हैं? इस अवसर पर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया के सीईओ एनपी सिंह, बीबीसी वर्ल्डवाइड (ग्लोबल मार्केट) के अध्यक्ष पॉल डेम्पसे और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और व्यापार प्रमुख सौरभ याज्ञनिक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: ...बेटे को 'तैमूर' नहीं इस नाम से पुकारती हैं मां करीना कपूर 

चैनल पर 'हाउ एंड व्हाट ऑन अर्थ', 'वाइल्ड-वाइल्ड अर्थ' और 'द हंट' सहित कई अन्य कार्यक्रमों दिखाए जाएंगे। यह छह मार्च से शुरू होगा।

करीना को सोशल मीडिया पर अपनी राय देने के बजाय घर पर आराम से टीवी देखना ज्यादा पसंद है। उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह से मशहूर हस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है, वह इन सब झमेले से दूर रहना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें: 'तैमूर' विवाद पर बोले पापा सैफ अली खान- परेशानी हुई तो बदल दूंगा नाम

Source : IANS

Kareena Kapoor News in Hindi Saif Ali Khan
Advertisment