मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2017: अरिजीत सिंह ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अच्छे गीत मिले

वहीं गायन से संन्यास के बारे में पूछे जाने पर अरिजीत ने कहा कि वह अभी कहीं नहीं जा रहे हैं।

वहीं गायन से संन्यास के बारे में पूछे जाने पर अरिजीत ने कहा कि वह अभी कहीं नहीं जा रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2017: अरिजीत सिंह ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अच्छे गीत मिले

अरिजीत सिंह (फाइल फोटो)

हिन्दी सिने जगत के लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह खुद को भाग्यशाली समझते हैं। उनका मानना है कि उन्हें गाने के लिए अच्छे गीत मिले हैं। अरिजीत सिंह ने मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2017 के दौरान कहा, 'मैं किस्मत वाला हूं कि मुझे अच्छे गीत मिले। मेरे गानों को लोगों ने खूब पसंद किया। मैं सारा श्रेय संगीत निर्देशकों और निर्माताओं को देना चाहूंगा।'

Advertisment

अरिजीत ने आगे कहा, 'मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। मुझे इसका परिणाम भी मिल रहा है, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। लोगों का रवैया अच्छा रहा है, पर किसी की भी राह आसान नहीं होती। मैंने भी जीवन में उतार-चढ़ाव देखे हैं।'

ये भी पढ़ें: अरिजीत सिंह की आवाज में सुनिये प्यार की पहली तकरार का सॉन्ग 'इन्ना सोणा'

इस साल के अपने पसंदीदा गीत के बारे में पूछे जाने पर अरिजीत ने कहा, 'एक साल में कई गाने रिलीज होते हैं, ऐसे में किसी एक के बारे में कहना मुश्किल है। हालांकि मुझे 'एमएस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का पलक मुच्छल का गाया 'कौन तुझे' पसंद है।'

वहीं गायन से संन्यास के बारे में पूछे जाने पर अरिजीत ने कहा कि वह अभी कहीं नहीं जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: फिर छाया अरिजीत की आवाज़ का जादू, क्या आपने सुना 'तुम बिन-2' का नया गाना?

Source : IANS

News in Hindi Arijit Singh Mirchi Music awards
Advertisment