28 हजार रुपये में अक्षय ने खरीदी थी पहली कार, कहा- मैं नहीं बनना चाहता सुपरहीरो

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इस साल चार फिल्मों के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं।

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इस साल चार फिल्मों के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
28 हजार रुपये में अक्षय ने खरीदी थी पहली कार, कहा- मैं नहीं बनना चाहता सुपरहीरो

फाइल फोटो

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इस साल चार फिल्मों के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। कई हिट फिल्में दे चुके अक्षय का कहना है कि वह कई सारे प्रोजेक्ट्स पर इसलिए काम नहीं करते हैं, ताकि वो सुपरहीरो बन सकें।

Advertisment

49 साल के रुस्तम स्टार ने कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है, वह एक हीरो बनें और ज्यादा से ज्यादा काम करें। अक्षय ने कहा, 'मैं हीरो बनने की कोशिश कर रहा हूं ना कि सुपरहीरो। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे सुपरहीरो पहले से मौजूद हैं, लेकिन मैं सिर्फ सुपरहीरो बनने की कोशिश कर रहा हूं।'

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार इस साल 'पैडमैन' में आएंगे नजर, इसके अलावा इन फिल्मों से मचाएंगे धमाल

खिलाड़ी कुमार से यह पूछने पर कि इतनी सारी सक्सेसफुल फिल्में देने के बाद क्या वह सुपरहीरो की तरफ अनुभव करते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं सिर्फ काम करने की कोशिश कर रहा हूं। अब ये आपको ऊपर है कि क्या बोलते हैं।'

मैं यह नहीं कह सकता कि मैं सभी सीज़न के लिए हूं या नहीं। मैं हर सीज़न में एक रिलीज़ लाना चाहता हूं। गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार को टाटा मोटर्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कंपनी के प्रोडक्ट लॉन्च के दौरान अक्षय ने कहा कि उन्होंने 28 हजार रुपये में पहली कार खरीदी थी और उसे खुद ड्राइव कर महाराष्ट्र में शिरडी मंदिर गए थे।

ये भी पढ़ें: इस दिन रिलीज़ होगा 'जॉली एलएलबी 2' का ट्रेलर, अक्षय कुमार ने किया ट्विट 

Source : News Nation Bureau

akshay kumar
Advertisment