ज्यादा हिट फिल्में न देने पर शाहरुख ने ली अपनी चुटकी, कहा-अभी भी मैं राइजिंग स्टार

फिल्म में उनके साथ देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में नजर आएंगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ज्यादा हिट फिल्में न देने पर शाहरुख ने ली अपनी चुटकी, कहा-अभी भी मैं राइजिंग स्टार

10वां इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की शुरुआत गुरुवार को हुई. फेस्टिवल में सुपरस्टार शाहरुख मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्होंने ज्यादा हिट फिल्में न दे पाने पर अपनी ही चुटकी ली.

Advertisment

शाहरुख ने बताया कि वह साल 2007 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चक दे! इंडिया' की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया आए थे और इस देश में दोबारा आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. शाहरुख की आखिरी फिल्में 'जीरो' और 'फैन' प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रही थी.

यह भी पढ़ें: देश छोड़ने की बात करने वालों को साकिब सलीम ने लगाई फटकार, कहा- गर्व है कि मैं एक भारतीय हूं

इस पर अभिनेता ने अपनी चुटकी लेते हुए कहा, "कई साल पहले 2006-2007 में जब मैं एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहा था, तब मैं एक राइजिंग सुपरस्टार था और तभी यहां आया था. अब मैं यहां फिर से आया हूं और अभी भी मैं राइजिंग स्टार ही हूं, क्योंकि मैंने ज्यादा हिट फिल्में नहीं दी है, जितना देना चाहता था."

शाहरुख के साथ उनके अच्छे दोस्त करण जौहर भी कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद थे. खबरों की मानें तो किंग खान जल्द ही डॉन 3 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. फिल्म में उनके साथ देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में नजर आएंगी.

Source : IANS

IFFM 2019 Shah Rukh Khan Shahrukh Khan Zero shahrukh khan fans shahrukh khan
      
Advertisment