सिंबा की सक्सेस से फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह, इस वजह से मानते हैं खास

हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड मूवी 'गली ब्वॉय' का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सिंबा की सक्सेस से फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह, इस वजह से मानते हैं खास

अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह अपनी प्रत्येक फिल्म के साथ कुछ नया तलाशना और एक कलाकार के रूप में विकसित होते रहना चाहते हैं. रणवीर ने एक बयान में कहा, "बतौर कलाकार मैं हमेशा से दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता हूं और साथ ही हर फिल्म के साथ उन्हें कुछ नया भी देना चाहता हूं. एक अभिनेता के रूप में खुद को विकसित और आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करना चाहता हूं."

Advertisment

पिछले साल रणवीर ने 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका के लिए तालियां बटोरी थीं. फिलहाल वह 'सिम्बा' की सफलता का आनंद ले रहे हैं.

सिंबा के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, "मैंने इस तरह की मसाला एंटरटेनर कभी नहीं की थी. एक ऐसी फिल्म जो मैं हमेशा से करना चाहता था. मेरे प्रदर्शन और फिल्म को प्यार देने के लिए मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूं. यह उत्साहित और विनम्र करने वाला अनुभव है. बीता साल मेरे लिए अविश्वसनीय वर्ष रहा है और 'सिम्बा' की सफलता के साथ यह साल खत्म हुआ है जो शानदार है."

बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड मूवी 'गली ब्वॉय' का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है. इसे जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं. खास बात ये है कि रणवीर और आलिया पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.14 फरवरी 2019 को रिलीज होने वाली यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Bollywood News in Hindi simmba ranveer singh news Sara Ali Khan ranveer singh and sara ali khan in simmba ranveer singh simmba
      
Advertisment