/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/03/1544768241-RS-SAK-Simmba-979x450-21-5-11.jpg)
अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह अपनी प्रत्येक फिल्म के साथ कुछ नया तलाशना और एक कलाकार के रूप में विकसित होते रहना चाहते हैं. रणवीर ने एक बयान में कहा, "बतौर कलाकार मैं हमेशा से दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता हूं और साथ ही हर फिल्म के साथ उन्हें कुछ नया भी देना चाहता हूं. एक अभिनेता के रूप में खुद को विकसित और आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करना चाहता हूं."
पिछले साल रणवीर ने 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका के लिए तालियां बटोरी थीं. फिलहाल वह 'सिम्बा' की सफलता का आनंद ले रहे हैं.
सिंबा के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, "मैंने इस तरह की मसाला एंटरटेनर कभी नहीं की थी. एक ऐसी फिल्म जो मैं हमेशा से करना चाहता था. मेरे प्रदर्शन और फिल्म को प्यार देने के लिए मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूं. यह उत्साहित और विनम्र करने वाला अनुभव है. बीता साल मेरे लिए अविश्वसनीय वर्ष रहा है और 'सिम्बा' की सफलता के साथ यह साल खत्म हुआ है जो शानदार है."
Unveiling two new posters of #GullyBoy... Stars Ranveer Singh and Alia Bhatt... Directed by Zoya Akhtar... Produced by Ritesh Sidhwani, Zoya Akhtar and Farhan Akhtar... 14 Feb 2019 release. pic.twitter.com/euKDXoehmQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2019
बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड मूवी 'गली ब्वॉय' का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है. इसे जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं. खास बात ये है कि रणवीर और आलिया पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.14 फरवरी 2019 को रिलीज होने वाली यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है.
(इनपुट आईएएनएस से)