Advertisment

सोहा अली खान ने बताई फिल्मों से दूर होने की वजह, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

सोहा अली खान अंतिम बार 2018 में आई फिल्म 'साहब, बीबी और गैंगस्टर 3' में दिखीं थीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सोहा अली खान ने बताई फिल्मों से दूर होने की वजह, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

सोहा अली खान (इंस्टाग्राम)

Advertisment

अभिनेत्री सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अंतिम बार 2018 में आई फिल्म 'साहब, बीबी और गैंगस्टर 3' में दिखीं थीं. सोहा मानती हैं कि अभी वह अपने बेटी इनाया के साथ मस्ती में व्यस्त हैं और इस कारण उनके पास फिल्मों के लिए समय नहीं है. सोहा ने कहा कि फिल्मों के लिए अभी उनके पास वक्त नहीं क्योंकि फिल्में काफी सारा वक्त और कमिटमेंट लेती हैं.

सोहा ने कहा, "मेरे लिए फिल्में कमिटमेंट की तरह हैं. अभी मैं अपनी बेटी इनाया के साथ मस्ती में व्यस्त हूं और मैं इन पलों को खोना नहीं चाहती. इसी कारण मैं अभी फिल्मों से दूर हूं."

View this post on Instagram

Happy holi!!! ❣

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

सोहा ने कहा कि अभी उनके पास कोई ऐसा फिल्मी ऑफर नहीं है, जो इतना आकर्षक हो कि वह अपनी बेटी से दूर जा सकें. सोहा ने अभिनेता कुणाम खेमू से शादी की है. सोहा ने कहा, "अभी मेरे पास दो स्क्रिप्ट है और मैं उनसे निपटने में लगी हूं."

Soha Ali Khan Biwi Aur Gangster 3 Inaaya Kunal Kemmu Saheb
Advertisment
Advertisment
Advertisment