अभिनेता संजय दत्त ने कहा, मैं उत्तर प्रदेश और बिहार का बेटा हूं

अभिनेता संजय दत्त शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों ताज नगरी आगरा में हैं। फिल्म 'भूमि' से वापसी कर रहे संजय दत्त ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं,

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अभिनेता संजय दत्त ने कहा, मैं उत्तर प्रदेश और बिहार का बेटा हूं

संजय दत्त, अभिनेता

अभिनेता संजय दत्त शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों ताज नगरी आगरा में हैं। फिल्म 'भूमि' से वापसी कर रहे संजय दत्त ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं, क्योंकि उनके मां का जुड़ाव इसी क्षेत्र से था।

Advertisment

अभिनेत्री नर्गिस और अभिनेता सुनील दत्त के बेटे संजय ने यहां शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मेरी नानी उत्तर प्रदेश से थीं और नाना बिहार के गया से थे, इसलिए मैं भी बिहार और उत्तर प्रदेश से ही हूं।'

'मुन्ना भाई' के नाम से चर्चित अभिनेता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अच्छी तरह चल रही है।

अवैध हथियार रखने के जुर्म में सजा काटने के बाद बॉलीवुड में अपनी वापसी कर रहे अभिनेता ने कहा, "पांच साल बाद कैमरे के सामने हूं।'

ये भी पढ़ें: रवीना टंडन ने 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' नारे लगाने वालों को दिया करारा जवाब

इससे पहले वह वर्ष 2014 में फिल्म 'पीके' में एक छोटी सी भूमिका में नजर आए थे।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक उमंग कुमार द्वारा निर्देशित 'भूमि' की कहानी माता-पिता के संबंधों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें अदिति राव हैदरी और शेखर सुमन भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: करीना कपूर खान बोलीं, मेरे बेटे का नाम सिर्फ 'तैमूर अली खान', नाम बदलने की अफवाह गलत

Source : IANS

Shekhar Suman Sanjay Dutt Bihar bollywood Sanjay Dut
      
Advertisment