रोबोट सोफिया भी है शाहरुख खान की फैन, देखें ये वीडियो

दुनियाभर में किसी देश की पहली नागरिकता प्राप्त करने का गौरव रोबोट सोफिया को मिला है। उसे सऊदी अरब ने पहली रोबोट नागरिकता दी है।

दुनियाभर में किसी देश की पहली नागरिकता प्राप्त करने का गौरव रोबोट सोफिया को मिला है। उसे सऊदी अरब ने पहली रोबोट नागरिकता दी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रोबोट सोफिया भी है शाहरुख खान की फैन, देखें ये वीडियो

रोबोट सोफिया और शाहरुख खान (फाइल फोटो)

शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है, लेकिन उनकी फैंस लिस्ट में अब एक रोबोट भी शामिल हो गई है। जी हां, सऊदी अरब की पहली नागरिक रोबोट सोफिया ने बताया कि उनके फेवरेट एक्टर शाहरुख हैं।

Advertisment

रोबोट सोफिया बीते मंगलवार को वर्ल्ड कांग्रेस ऑन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (हैदराबाद) पहुंची। यहां उनसे पूछा गया कि हॉलीवुड और बॉलीवुड में उनका फेवरेट एक्टर कौन है? इस पर सोफिया ने भी बिना हिचकिचाहट के जवाब दिया- शाहरुख खान।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर प्रिया प्रकाश ने दिया ये रिएक्शन

शाहरुख खान ने यह बात सुनने के बाद ट्विटर पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, 'एक 'महिला' के लिए प्यार की सार्वजनिक घोषणा, जो मेरे देश भारत आई है...'

कौन है सोफिया?

सोफिया इंसानों के जैसी दिखने वाली (मोस्ट ह्यूमनॉयड) रोबोट है। इसे हॉन्गकॉन्ग की हेंसन रोबोटिक्स ने बनाया है। सोफिया की खासियत यह है कि वह नॉर्मल बातचीत तो करती ही है। साथ ही चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशंस को अच्छी तरह से पहचान सकती है।

नागरिकता प्राप्त करने वाली पहली रोबोट

सोफिया, दुनियाभर में किसी देश की नागरिकता प्राप्त करने वाली पहली रोबोट है। उसे सऊदी अरब ने पहली रोबोट नागरिकता दी है।

ये भी पढ़ें: दवाओं पर निजी अस्पताल कमाते है 17 गुना मुनाफा: सर्वे

Source : News Nation Bureau

Robot Sophia Shah Rukh Khan
Advertisment