हुमा कुरैशी ने लोगों से की अपील, कहा- कश्मीर पर न करें गैर-जिम्मेदाराना कमेंट

इससे पहले एक ट्वीट में अभिनेत्री ने लोगों से दयावान और सशक्त होने की अपील की थी.

इससे पहले एक ट्वीट में अभिनेत्री ने लोगों से दयावान और सशक्त होने की अपील की थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हुमा कुरैशी ने लोगों से की अपील, कहा- कश्मीर पर न करें गैर-जिम्मेदाराना कमेंट

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने सभी से सोमवार को कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 को लेकर संवेदनशील होने और गैर-जिम्मेदाराना कमेंट करने से परहेज करने की अपील की है. हुमा का परिवार घाटी में ही रहता है.

Advertisment

ऐसे में अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "वे सभी जो कश्मीर पर अपनी राय रख रहे हैं, उन्हें वहां के जीवन, खून के धब्बों और कश्मीरियों (पंडित और मुसलमान) के खोने का जरा भी अंदाजा नहीं है. कृप्या गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां करने से बचें. वहां भी लोग हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, बीमार शामिल हैं. आप खुद को उनकी जगह रख कर देखे और संवेदनशील बनें."

यह भी पढ़ें: Article 370 पर फैसले के बाद शाहिद कपूर का ये Video हो रहा है Viral, देखें यहां

इससे पहले एक ट्वीट में अभिनेत्री ने लोगों से दयावान और सशक्त होने की अपील की थी.

इसके साथ ही अभिनेता संजय सूरी ने भी ट्वीट किया, "सभी से एक अनुरोध. कई लोगों ने अपनी जान गवां दी और कई लोग इसे भुगत रहे हैं. मेरी सभी से गुजारिश है कि उनके प्रति आप प्यार, दया, ख्याल, मान-सम्मान दिखाएं. इस दौरान भद्दे संदेश उनकी मदद नहीं कर सकता. हैशटैग जम्मू एवं कश्मीर."

Source : IANS

Jammu and Kashmir Article 370 Huma Qureshi
Advertisment